सीएए की अधिसूचना जारी, यूपी में हाई अलर्ट, पुलिस विभाग में अवकाश निरस्त करने के आदेश, सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर
लखनऊ: केंद्र सरकार द्वारा सीएए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद पूरे प्रदेश में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस कर्मियों के अवकाश भी निरस्त करने के आदेश जारी हुवे हैं। पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है।
केंद्र सरकार ने सोमवार शाम को नागरिकता संशोधन कानून की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत अब तीन पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी। इसके लिए उन्हें केंद्र सरकार द्वारा तैयार किए गए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
इधर सीएए की अधिसूचना जारी होने के बाद यूपी के 14 जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। डीजीपी मुख्यालय के आदेश पर पुलिस कर्मियों के अवकाश निरस्त करने के आदेश भी जारी हुवे हैं। अवकाश पर गए पुलिस कर्मियों को भी वापस बुलाया जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से यूपी के लखनऊ, बरेली, मेरठ, कानपुर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, प्रयागराज, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, गाजियाबाद, गाजीपुर और वाराणसी जिले में लगातार पुलिस अधिकारी अपनी टीम के साथ गस्त कर रहे हैं। संवेदनशील स्थानों पर पैरामिलट्री फोर्स को तैनात किया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस कड़ी नजर रख रही हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार CAA को लेकर झूठ और भ्रामक पोस्ट शेयर करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी। इसके लिए दिल्ली-एनसीआर समेत देश भर की इंटेलिजेंस विंग पुलिस अलर्ट और मुस्तेद हैं। संवेदनशील इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग, सीसी टीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों से भी लगातार निगरानी की जा रही है।