दिल्ली

पता चली पीएम मोदी की संपत्ति, जानिए कितनी की कमाई, कितना भरा टैक्स? कैश और बैंक बैलेंस…

PM Narendra Modi Total Net worth: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट (varanasi lokasabha seet) से लगातार तीसरी बार नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के दौरान पीएम मोदी ने एक हलफनामा भी दाखिल किया है, जिसमें उन्होंने अपनी के संपत्ति, शिक्षा सहित तमाम जानकारी दी है। हलफनामे के अनुसार 2014 से 2019 के बीच पांच साल में पीएम की चल संपत्ति में 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

तीन लाख से अधिक दिया टैक्स

पीएम मोदी की ज्यादातर चल संपत्ति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.27 करोड़ रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में है। हलफनामे के अनुसार
उनकी इनकम का मेन सोर्स उनका सरकारी वेतन और उनकी बचत पर मिला ब्याज है। 2024 के एफिडेविट के मुताबिक, पीएम मोदी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 3 लाख 33 हजार 179 रुपये का इनकम टैक्स भरा है।

पीएम मोदी की पांच साल की इनकम

एफिडेविट के अनुसार 2018-19 में पीएम मोदी की इनकम 11 लाख 14 हजार 230 रुपये थी। 2019-20 में ये बढ़कर 17 लाख 20 हजार 760 रुपये हुई, 2020-21 में पीएम की इनकम 17 लाख 07 हजार 930 रुपये थी, वहीं 2021-22 में उनकी इनकम 15 लाख 41 हजार 870 रुपये थी, 2022-23 में प्रधानमंत्री को 23 लाख 56 हजार 80 रुपये की इनकम हुई है।

पीएम के पास कितना कैश

PM Modi ने एफिडेविट में जानकारी दी है कि 31 मार्च 2019 तक उनके पास 38 हजार 750 रुपये कैश के रूप में थे। उनके बैंक अकाउंट में 4,143 रुपये जमा हैं. जबकि 2014 में दाखिल किए गए एफिडेविट के अनुसार, पीएम मोदी के पास 32 हजार 700 रुपये कैश, 26.05 लाख रुपये का बैंक बैलेंस और 32.48 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट थी। 31 मार्च 2024 की तारीख तक पीएम मोदी के पास 52 हजार 920 रुपये कैश था, इसमें से 28 हजार रुपये उन्होंने 13 मई को अपने चुनावी खाते से निकाले हैं।

करोड़पति पीएम, फिर भी घर, गाड़ी नहीं

एफिडेविट के अनुसार, पीएम मोदी के पास न तो कोई घर है और नहीं कोई कार, उनके पास सोने की 4 अंगूठियां हैं, जिनकी कीमत 2 लाख 67 हजार रुपये है, इनका कुल वजन 45 ग्राम है।पीएम ने अपनी पढ़ाई के बारे में भी जानकारी दी है। जिसके अनुसार उन्होंने 10वीं की पढ़ाई साल 1967 में गुजरात बोर्ड से पूरी की है। BA की पढ़ाई 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है।साल 1983 में MA की पढ़ाई की।

 

error: Content is protected !!