हाईवे के पास चट्टान टूटने से एक की मौत, कुछ लोग घायल, कुछ लोगों के दबने की आशंका
Gangotri Highway Accident: उत्तरकाशी से हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूचना है कि यहां गंगोत्री हाईवे के पास चट्टान के टूटने से एक की मौत हो गई। और कुछ लोग घायल हो गए। साथ ही कुछ लोगों के दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है। जिला प्रशासन के निर्देश पर राहत व बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।
जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी गंगोत्री हाईवे के पास डबरानी में अचानक चट्टान टूट गई। खबर मिलते ही राहत एवं बचाव टीमें मौके के लिए रवाना हो गई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार एक की मौत की सूचना है। जबकि करीब छह लोग घायल हैं, जबकि कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राहत एवं बचाव टीमों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। उक्त स्थान से तीन घायलों को 108 सेवा से लाया जा रहा है। पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, राजस्व टीम, आपदा टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं।
चट्टान टूटने के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर से यातायात को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया गया है। गंगोत्री और हर्षिल के बीच करीब 500 वाहन रुके हुए हैं। मार्ग से बोल्डर को हटाने का कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि पूरी तरह मार्ग सुरक्षित होने के बाद ही वाहनों को छोड़ा जाएगा। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। चट्टान टूटने से कुछ वाहन भी छतिग्रस्त हुए है।