उत्तराखंड

जैन मुनियों से अभद्रता करने वाले यूट्यूबर पर केस, एसटीएफ करेगी जांच

Harassing Jain monks in Uttarakhand: उत्तराखंड के देवप्रयाग में एक यूट्यूबर को जैन दिगंबर मुनियों का वीडियो बनाना और उनसे अभद्रता करना भारी पड़ गया। पुलिस ने यूट्यूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए एसटीएफ भी गठित की है। मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक(DGP) को कार्यवाई करने के निर्देश दिए थे।

जानकारी के अनुसार इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ, जिसमें एक युवक दो दिगंबर जैन मुनियों का वीडियो बनाकर उनसे अभद्रता करते हुए उनके सम्प्रदाय पर टिप्पणी कर रहा था। बताया जा रहा है कि देवप्रयाग तोता घाटी में यह वीडियो बनाया गया है। इस मामले में वीडियो बनाने वाले सूरज सिंह फर्स्‍वाण निवासी थराली चमोली के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

वायरल वीडियो में दो जैन मुनि सड़क किनारे मुंडेर पर बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि एक व्यक्ति उनके सामने खड़ा है। वह सवाल कर रहा है कि वे सार्वजनिक रूप से बिना कपड़ों के क्यों घूमते हैं। जैन मुनि समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जब वह आश्वस्त नहीं होता है, तो वे और सवालों का जवाब देने से इनकार कर देते हैं और चले जाते हैं।

पुलिस ने घटना की जांच के लिए एसटीएफ का गठन किया है। उत्तराखंड के प्रभारी पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि  “वीडियो ने दिगंबर जैन मुनियों की भावनाओं को आहत किया है”। उत्तराखंड सभी धर्मों के अनुयायियों की मान्यताओं का सम्मान करता है। किसी भी धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।” युवक पर भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

error: Content is protected !!