देश

खून का काला कारोबार, ढाई हजार में खून खरीदकर, 10 हजार में बेच देते, दो गिरफ्तार

Blood money scam: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur, Bihar) में पुलिस ने ‘खून का काला कारोबार’ करने वाले एक प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि प्रेमी जोड़ा गरीब लोगों को बहला- फुसलाकर उनसे ढाई हजार में खून खरीदता था और 10 हजार में बेच देते थे।

इस मामले में पुलिस ने मो. इमरान और मुस्कान परवीन नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों रिलेशनशिप में हैं। बताया जा रहा है कि इमरान अस्पतालों में ऐसे मरीजों की तलाश करता था, जिन्हें खून की सख्त जरूरत हो, वहीं मुस्कान परवीन छपरा और कुछ शहरों के अस्पतालों पर नजर रखती थी। शहर के निजी अस्पतालों से लेकर मेडिकल कॉलेज तक में, ये काम कर रहे थे। धंधे में शामिल इमरान अपनी प्रेमिका मुस्कान परवीन के साथ इसे अंजाम देता था। जिसमें प्रेमिका भोली-भाली महिलाओं को बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसाया करती थी। और उसके एवज में मोटी रकम कमाया करती थी।

मामले में ब्लड बैंक के कर्मियों के शामिल होने की बात भी कही जा रही है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खून की अवैध खरीद-फरोख की बात कबूूल कर ली है। हिरासत में लिए गए मो. इमरान की चश्मे की दुकान है।पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने शहर के आधा दर्जन से अधिक बड़े अस्पतालों के ब्लड बैंक का नाम बताया है, जिनमें दोनों बीते चार सालों से खून की बिक्री कर रहे थे। पुलिस को कुछ और लोगों के भी इस अवैध धंधे में शामिल होने की आशंका है, फिलहाल पुलिस आगे जांच कर रही है।

 

error: Content is protected !!