नवजात बच्चों की तस्करी, 16 बच्चे किए रेस्क्यू, पांच लाख तक होता था सौदा
Child Trafficking Racket: नवजात बच्चों की तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। हैदराबाद में पकड़े गए इस गिरोह के पास से 16 बच्चे रेस्क्यू किए गए हैं। गिरोह के लोग निसंतान कपल्स को बच्चा बेचते थे। डेढ़ से पांच लाख रुपये तक बच्चे का सौदा होता था। रेस्क्यू किए गए 16 बच्चों में से नौ को Hyderabad और पड़ोसी इलाकों में ‘बेचा’ गया। सात बच्चों को Andhra Pradesh में ‘बेचा’ गया था।
गैंग मेंबर्स के अलावा बच्चा खरीदने वाले 15 कपल्स के खिलाफ बाल तस्करी और किशोर न्याय अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। इन लोगों ने कथित तौर पर पिछले दो से छह महीनों में बच्चे खरीदे थे। रेस्क्यू किए गए सभी बच्चे फिलहाल राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग के पास हैं। मामले में अब तक तीन लोगों को अरेस्ट किया गया है। तीनों कथित तौर पर बच्चों को बेचने का सौदा करने की कोशिश कर रहे थे।
अधिकारियों ने बताया कि कपल्स ने वॉट्सऐप पर एजेंटों और बिचौलियों द्वारा शेयर की गई फोटो देखकर बच्चों को चुना था। पुलिस का कहना है कि एक केस में बच्चे को नई दिल्ली या पुणे से ट्रेन या निजी गाड़ी में लाया गया और कपल को सौंपा गया। गिरोह द्वारा ये काम हमेशा रात में किया जाता था। रचाकोंडा पुलिस बच्चों के असली माता-पिता को ढूंढने की कोशिश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि अगर पुलिस असली माता-पिता को ट्रैक नहीं कर पाई तो बच्चों को कानूनी रूप से गोद लेने के लिए रखा जाएगा।