दिल्ली

बड़ी खबर: गृह मंत्रालय की बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप

Threat to bomb Home Ministry: दिल्ली में स्कूल और पुलिस हेडर्क्वाटआर के बाद अब गृह मंत्रालय (MHA) की बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी मिली। बताया जा रहा है कि धमकी ईमेल के जरिये मिली। ईमेल मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने बिल्डिंग को हर तरीके से चेक किया, लेकिन बिल्डिंग में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने धमकी वाले ईमेल को फेक बताया है।

जानकारी के अनुसार आज यानी बुधवार दोपहर करीब 3 बजे गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी को ईमेल मिला था। ईमेल मिलने के बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों के साथ डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की टीम ने बिल्डिंग की तलाशी ली। नॉर्थ ब्लॉक की विशेष रूप से तलाशी ली गई, जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार नॉर्थ ब्लॉक स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को बम की धमकी वाला एक मेल मिला।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी भेजने के मामले बढ़े हैं। हालांकि किसी भी धमकी के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पहले दिल्ली के 100 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी वाला ईमेल मिला था। 8 दिन पहले भी दिल्ली के 7 बड़े अस्पतालों और देश के सबसे सुरक्षित जेल तहाड़ को भी बम से उड़ाने वाले मेल भेजे गए थे। इसके पहले 10 से ज्यादा एयरपोर्ट को भी ऐसी धमकी मिल चुकी है।

स्कूल को भेजे ईमेल का आईपी एड्रेस हंगरी का निकला

1 मई को दिल्ली और नोएडा के करीब 150 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी वाला मेल भेजा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जांच में पता चला है कि धमकी भरे ईमेल का आईपी एड्रेस हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट का था। फिलहाल दिल्ली पुलिस हंगरी की जांच एजेंसियों से संपर्क में है। दहशतगर्दों ने जिस मेल सर्वर mail.ru का इस्तेमाल किया गया वो रूस का था। रूस से पुलिस को इंटरपोल के जरिए कई जानकारियां मिलीं जिसके बाद पता चला कि धमकी भरे मेल का आईपी एड्रेस बुडापेस्ट का है।

 

error: Content is protected !!