उत्तराखंड

रानीखेत में आंधी तूफान ने मचाई तबाही, एक की मौत 10 घायल, कुछ की हालत गम्भीर

भीषण गर्मी के बीच शनिवार को आया आंधी तूफान ने अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में तबाही मचा दी। यहां उर्स मेले के दौरान आंधी तूफान में एक पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल हो गए। कुछ अन्य लोगों की हालत गम्भीर बनी है। एक अन्य स्थान पर जीप के ऊपर पेड़ गिरने से भी दो लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार रानीखेत में कुछ दिनों से कालू सैयद बाबा के उर्स समारोह में मेला चल रहा है। शनिवार को अचानक आए आंधी तूफान से मेला छेत्र में एक विशाल पेड़ गिर गया। पेड़ की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल हो गए। घायलों को राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में भर्ती कराया गया। जहां कुछ की हालत गम्भीर बनी हुई है।

हादसे में फड़ व्यापारी संजू देवल (50) पुत्र राम चंद्र, निवासी बाजपुर, यूएसनगर की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में मेघा पुत्री विपिन चंद्र निवासी जरूरी बाजार रानीखेत, कृष्णा पुत्र कमलेश निवासी ग्राम बम्सयू, रानीखेत, नबी अहमद पुत्र मो. अहमद निवासी रामपुर, यूपी, सरताज अहमद पुत्र इकरार, निवासी सितारगंज, यूएसनगर, हिमांशु बिष्ट पुत्र पूरन सिंह बिष्ट, निवासी बम्सयुं, रानीखेत, राजपाल पुत्र टीका राम, निवासी बाजपुर, यूएसनगर, कमरू खान पुत्र राशिद, निवासी बाजपुर, यूएसनगर, नाजिर पुत्र मो. हनीफ, निवासी बाजपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला व पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।

वहीं अंधड़ से रानीखेत के ही झलोड़ी गांव में एक जीप के ऊपर चीड़ का पेड़ गिर गया। जिससे जीप में सवार भिकियासैंण निवासी 13 वर्षीय रिया और 70 वर्षीय हंसी देवी घायल हो गए। घायलों को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। अंधड़ से गनियाद्योली में भी एक मकान की छत उड़ गई। छत से उड़े टिन की चपेट में आने से स्थानीय निवासी पीतांबर गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

error: Content is protected !!