राजनीति

दूसरे दिन भी होटल में ही जमे रहे कांग्रेस के बागी विधायक, सीआरपीएफ ने छावनी में तब्दील किया होटल

देहरादूनः ऋषिकेश पहुंचे कांग्रेस के बागी विधायक दूसरे दिन भी होटल में ही रहे। सुरक्षा के लिहाज से पूरे होटल को सीआरपीएफ की टुकड़ी ने छावनी में तब्दील कर दिया। शुक्रवार को सभी विधायक चार्टर्ड विमान से ऋषिकेश पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि सभी विधायकों को ऋशिकेश से करीब 35 किमी दूर एक निजी होटल में को ठहराया गया है। होटल में कांग्रेस के बागी विधायक सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, देवेंद्र भुट्टो, रवि ठाकुर, इंद्रदत्त लखनाल, चैतन्य शर्मा, निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा को ठहराया गया है। भाजपा के विक्रम ठाकुर और त्रिलोक जिम्वाल भी इन विधायकों के साथ मौजूद बताए जा रहे हैं। फिलहाल विधायकों को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। अपने परिजनों से विधायक फोन से संपर्क कर रहे हैं।

कांग्रेस डूबता जहाज अजय भट्ट
बागी विधायकों को लेकर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने भी बयान दिया कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है, जिस कारण पार्टी के विधायक उसे छोड़ रहे हैं। अजय भट्ट ने यह भी बयान दिया कि अगर स्वच्छ छवि वाले नेता भाजपा में आना चाहते हैं तो उन्हें भाजपा में शामिल किया जा सकता है। विधायकों के हिमांचल से उत्तराखंड पहुंचना अपना निर्णय है। उन्हें उत्तराखंड लाने में भाजपा की कोई भूमिका नहीं है।

भाजपा कर रही है बागी विधायकों को शिफ्ट, सीएम सुक्खू
कांग्रेस के बागी विधायकों के उत्तराखंड पहुंचने को लेकर हिमांचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बयान दिया है कि, भाजपा ने कांग्रेस के बागी विधायकों को उत्तराखंड में शिफ्ट किया है।

विधायकों ने ली कोर्ट की शरण, हालात संभालने में जुटी कांग्रेस
पार्टी से निकाले जाने के बाद कांग्रेस के बागी विधायकों ने कोर्ट की शरण ली है। इधर बागी विधायकों को उत्तराखंड पहुंचने के बाद कांग्रेस भी हिमांचल में स्थिति संभालने में जुट गई है। मामले को लेकर राज्य के वरिष्ठ मंत्रियों से लगातार वार्ता की जा रही है। हिमांचल प्रदेश की विधानसभा में वर्तमान में कांग्रेस के 34 और भाजपा के 25 विधायक हैं। तीन निर्दलीय विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा का साथ दिया था।

error: Content is protected !!