उत्तर प्रदेश

खड़ी बस के ऊपर पलट गया डंपर, 11 की मौत, 25 घायल

UP Shahjahanpur Truck Hits Volvo Bus: यूपी के शाहजहांपुर में शनिवार देर रात बजरी से भरा एक डंपर ढाबे के बाहर खड़ी वाल्वो बस के ऊपर पलट गया। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, करीब 25 लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बस पूर्णागिरि जा रही थी। कुछ श्रद्धालु बस के अंदर बैठे थे और कुछ ढाबे पर खाना खा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ।

जानकारी के अनुसार सीतापुर के कमलापुर थाना क्षेत्र के गांव बड़ा जटहा और छोटा जटहा के रहने वाले करीब 80 लोग पूर्णागिरी दर्शन के लिए वॉल्वो बस से शनिवार रात निकले थे। खुटार-गोला मार्ग पर कस्बे के पास एक ढाबे में खाना खाने के लिए बस रुकी। बस से उतरकर कुछ लोग खाना खाने चले गए जबकि कई लोग अंदर बैठे रहे। रात करीब 11 बजे खुटार से गोला की ओर जा रहे बजरी लदे डंपर ने किनारे खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी और बस के ऊपर ही पलट गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर घायलों को बाहर निकाला। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। करीब 25 लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया। सूचना पर डीएम उमेश प्रताप सिंह और एसपी अशोक कुमार मीणा रात में ही पर मौके पर पहुंच गए। और बचाव कार्य का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि डंपर चालक को नींद की झपकी आने से हादसा हुआ।
मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।

error: Content is protected !!