दुनिया

अमेरिकी पुलिस का दावा, जिंदा है गोल्डी बराड़, सोशल मीडिया पर मौत की फैलाई गई झूठी खबर

GOLDY BRAR DEATH NEWS: पंजाब के वांछित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की मौत के दावे को अमेरिका पुलिस ने गलत बताया है। गोल्डी बराड़ की हत्या को लेकर फ्रेसनो पुलिस डिपार्टमेंट के
लेफ्टिनेंट विलियम जे. डूले ने एक सवाल का जवाब देते हुए ईमेल बयान में कहा, ‘अगर आप ऑनलाइन चैट के कारण यह दावा कर रहे हैं कि गोलीबारी का शिकार ‘गोल्डी बराड़’ है, तो हम पुष्टि कर सकते हैं कि यह बिल्कुल सच नहीं है।’

बुधवार को दो खबरें सोशल मीडिया पर खूब चली, जिसमें पहली खबर थी अनुज थापन ने आत्महत्या कर ली। वही अनुज जिसे सलमान खान के घर फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। कुछ देर तक खबर को लेकर असमंजस की स्तिथि रही, लेकिन मुंबई पुलिस के बयान के बाद खबर की पुष्टि हो गई।

इसके कुछ देर बाद एक अपुष्ट खबर सोशल मीडिया पर फैली कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टर माइंड और पंजाब के वांछित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की अमेरिका में हत्या कर दी गई। खबर की पुष्टि किसी सोर्स से नहीं हुई, लेकिन तमाम न्यूज़ चैनल्स और पोर्टल पर हत्या या हत्या के दावे की खबर चली, लेकिन अब खबर है कि गोल्डी बराड़ जिंदा है। अमेरिकी पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।

अमेरिका की पुलिस ने दावा किया है कि गोल्डी बराड़ की हत्या नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि कैलिफोर्निया के शहर फ्रेज्नो फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में मंगलवार शाम को अफ्रीकी लोगों के दो समूहों के बीच लड़ाई हुई थी। इसमें एक शख्स लड़ाई के दौरान नीचे गिर गया था। उस शख्स ने खुद को बचाने के लिए ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस घटना में दो लोगों को गोली लगी जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं दूसरे व्यक्ति को शरीर के निचले हिस्से में चोट लगी उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

ये भी कहा जा रहा है कि हत्या के बाद वहां से गुजर रहे किसी शख्स ने उस अफ्रीकी व्यक्ति को गोल्डी बराड़ समझकर यह खबर फैला दी कि गैंगस्टर की मौत हो गई है। लेकिन अमिरिकी पुलिस का कहना है कि ‘हमारे पास दुनिया भर से गोल्डी बराड़ को लेकर इंक्वायरी आ रही है। सोशल मीडिया पर उसकी मौत की झूठी खबर फैलाई गई। हमें नहीं पता ये कहां से और किसने शुरू किया।’

 

 

 

error: Content is protected !!