बेबी केयर सेंटर में आग, 7 नवजात बच्चों की मौत, 5 गम्भीर, गेम जोन में भी आग से 27 की मौत
Delhi Children Hospital Fire. राजधानी दिल्ली के विवेक विहार (Vivek Vihar) इलाके में बच्चों के एक अस्पताल में भयंकर आग लग गई। हादसे में सात नवजात बच्चों की मौत हो गई है। कई बच्चों को रेस्क्यू कर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। जिसमें से 5 की हालत गम्भीर बनी है। गुजरात के राजकोट स्तिथ एक गेम जोन में भी आग (Rajkot Fire) लगने से 9 बच्चों समेत 27 लोगों की मौत हो गई।
हादसा शनिवार देर रात दिल्ली के शाहदरा स्तिथ विवेक विहार इलाके में हुआ। यहां एक बेबी केयर सेंटर में आग भीषण आग लगी। अधिकारियों ने बताया कि 12 नवजात शिशुओं को इमारत से बचाया गया था लेकिन छह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि एक बच्चे को मृत निकाला गया था। पांच का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनमें से एक की हालत भी गंभीर बनी हुई है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
दमकल की 16 गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया। दमकल विभाग के मुताबिक, चाइल्ड केयर सेंटर में बच्चे और स्टाफ मौजूद था। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी इमारत में फंसे स्टाफ और नवजात को बचान के लिए जुट गए। देर रात तक सभी का रेस्क्यू कर लिया गया। एक नवजात मृत मिला था। जबकि बचाए गए 12 नवजात बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान छह नवजात बच्चों ने दम तोड़ दिया।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि भूतल समेत तीन मंजिला इमारत पूरी तरह से आग की लपटों में घिरी हुई थी। इमारत के बाहर खड़ी एक वैन भी पूरी तरह से जल चुकी थी। मौके पर हाहाकार के बीच दमकल कर्मी तुरंत आग बुझाने में जुट गए। सभी सात शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया है। अस्पताल के मालिक नवीन किची निवासी 258, भरोन एन्क्लेव, पश्चिम विहार, दिल्ली के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
गेम जोन में आग लगने से 27 की मौत
शनिवार को ही आग लगने की एक घटना गुजरात के राजकोट में भी हुई। यहां एक गेमिंग जोन में भीषण आग लगने से 9 बच्चों समेत 27 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग इलेक्ट्रिक कारणों से लगी थी। पता चला कि गेमिंग जोन को फायर विभाग की ओर से NOC भी नहीं मिला था। अधिकारियों ने बताया है कि भीषण आग की वजह से ढांचा ढह गया और उसमें लोग दब गए। इसके चलते ये अग्निकांड और भयावह हो गया।
हादसे के वक्त गेम जोन में जनरेटर के लिए 1500 से 2000 लीटर डीजल और कार रेसिंग के लिए 1000 से 1500 लीटर पेट्रोल रखा हुआ था। इसके चलते आग तेजी से फैली और पूरे गेम जोन को चपेट में ले लिया।