टेक

बैंक को बोल देना, जिस दिन पैसा मिलेगा उसी दिन से ब्याज लगेगा, लोन और ब्याज को लेकर RBI ने जारी किए नए नियम, आप भी जानें

अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिकांश लोग बैंक से लोन लेते हैं। बैंक लोन देते समय कई तरह की शर्तें रखता है। और शर्तों पर ग्राहक से साइन करवाकर अपना पक्ष मजबूत कर लेता है। इन शर्तों को समझना हर किसी के बस की बात नहीं है। कभी अगर लोन पर फर्जी वसूली का मामला आ जाए तो कुछ नहीं कह सकते। क्युकी शर्तों पर साइन किया है, लेकिन अब RBI ने लोन और ब्याज की गलत वसूली को लेकर नए आदेश जारी किए हैं। इसे नाम दिया है, Fair Practices Code for Lenders – Charging of Interest. इससे बैंक लोन पर फर्जी ब्याज नहीं ले पाएगा।

RBI के ये नियम 29 अप्रैल 2024 से लागू हो गए हैं। इसके तहत जिस दिन बैंक से पैसा मिलेगा ब्याज भी उसी दिन से लगेगा। अब तक होता ये था कि जिस दिन एग्रीमेंट साइन होता था और चेक बनता था बैंक और NBFC उसी दिन से वसूली शुरू कर देते थे। ‘कुछ ऐसे समझते हैं, माना लोन का चेक 10 तारीख को बन गया, लेकिन प्रोसेस पूरी हुई महीने के लास्ट में मतलब 30 को, बैंक 20 दिन का ब्याज ले रहे थे, RBI ने कहा, ऐसे नहीं. जिस दिन चेक कर्ज लेने वाले को मिलेगा उसी दिन से ब्याज भी लगेगा। मतलब लोन Disbursement के दिन से ग्राहक को ब्याज देना होगा।

इसके साथ ही ग्राहक को पूरे महीने का नहीं बल्कि दिन का ब्याज देना होगा। अगर क़िस्त की डेट 10 तारीख से 10 तारीख है. तो ब्याज भी इसी हिसाब से देय होगा। बैंक पूरे महीने का ब्याज नहीं वसूल सकते।

कुछ बेंकों का सिस्टम है कि वो लोन लेने वाले ग्राहक से एडवांस में ईएमआई लेते हैं। और इस ईएमआई पर टोटल लोन के हिसाब से लोन लिया जाता है, लेकिन RBI के नए नियम के तहत अब ऐसा नहीं होगा। एडवांस में ईएमआई लेने पर वो पैसा लोन से घट जाएगा। जिसका ब्याज नहीं देना होगा।

“खबर ये भी: पतंजलि के 14 उत्पादों का लाइसेंस उत्तराखंड सरकार ने रद्द किया, इस कारण सरकार को रद्द करना पड़ा लाइसेंस https://dainikvaarta.com/archives/1893

error: Content is protected !!