आज से दो घंटे खुलेगा और दो घंटे बंद रहेगा एनएच, 31 मई तक हल्द्वानी और अल्मोड़ा के लिए रूट डायवर्ड
अगर आप गर्मी के चलते रात के समय अल्मोड़ा से हल्द्वानी या हल्द्वानी से अल्मोड़ा का सफर करने का प्लान कर रहे हैं तो अलर्ट रहिए। आज से एनएच दो घंटे खुलेगा और दो घंटे बंद रहेगा। इस दौरान भवाली- अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर 31 मई तक वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा।
एनएच, झूलापुल गरमपानी में थुवा की पहाड़ी का कटान कार्य शुरू करने जा रहा है। कटान का कार्य रात में किया जाएगा। जिसके चलते आज यानी बुधवार रात आठ बजे से सुबह 6 बजे तक इस एनएच पर दो-दो घंटे के लिए यातायात बंद और सुचारू किया जाएगा। इस व्यवस्था के चलते अल्मोड़ा और हल्द्वानी से आने-जाने वाले वाहनों को वाया क्वारब और रामगढ़- नथुवाखान होते हुए भवाली भेजा जाएगा। एनएच के सहायक अभियंता रमेश चन्द्र पांडे ने बताया कि 31 मई तक पहाड़ी कटान के चलते इसी तरह से दो-दो घंटे के अंतराल पर यातायात बंद रहेगा।
“खबर ये भी: बैंक को बोल देना, जिस दिन पैसा मिलेगा उसी दिन से ब्याज लगेगा, लोन और ब्याज को लेकर RBI ने जारी किए नए नियम, आप भी जानें;