पीएसी के एक सिपाही ने फोड़ दिया दूसरे सिपाही का सिर, बाइक टूटने को लेकर हुआ था विवाद, केस दर्ज
रुदपुर पीएसी में तैनात दो सिपाहियों के बीच बाइक को लेकर विवाद हो गया। जिसमें एक सिपाही ने दूसरे सिपाही पर ईंट मारकर उसका सिर फोड़ दिया। घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरे सिपाही के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार सिपाही दीपक कुमार और अजमेर सिंह रुदपुर 31वीं वाहिनी पीएसी में तैनात है। सोमवार रात सिपाही दीपक किसी काम से अजमेर सिंह की बाइक लेकर गया था। वापस लौटा तो बाइक थोड़ा टूटी थी। इसी बात को लेकर दीपक और अजमेर के बीच विवाद हो गया।
कुछ ही देर में विवाद ने लड़ाई का रूप लिया और दीपक ने अजमेर के सिर पर ईंट मारकर उसे घायल कर दिया। अजमेर को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अजमेर की तहरीर पर सिपाही दीपक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि दीपक ने बैरक में जाकर अजमेर पर हमला किया।
‘ये भी पढ़ें: जिंदा निकली वो दोनों बहनें, जिनकी हत्या का केस दर्ज था, क्या थी सीता और गीता की हत्या की पहेली? जानिए कैसे खुला राज;