ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग केस में हल्द्वानी से एक गिरफ्तारी, शुक्रवार को ईडी ने ड्रग्स माफिया बनमीत के घर की थी छापेमारी
ड्रग्स और मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को हल्द्वानी से एक गिरफ्तारी की है। शुक्रवार को ईडी ने प्रतिबंधित दवा (ड्रग्स) बेचने और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हल्द्वानी तिकोनिका निवासी आरोपी बनमीत नरूला के घर पर छापेमारी की थी। बनमीत नरूला प्रतिबंधित दवाएं बेचने और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अमेरिका की जेल में बंद है।
शुक्रवार को ईडी बनमीत नरूला के तिकोनिया स्तिथ घर पर छापेमारी के लिए पहुंची थी। इस दौरान ईडी ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए थे। सूत्रों के अनुसार शनिवार सुबह तक ईडी बनमीत के घर पर रुक कर उसके पारिवारिक सदस्यों से पूछताछ करती रही। शनिवार सुबह 24 घण्टे बाद ईडी की टीम बनमीत के घर से लौटी यहां से ईडी ने कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए साथ ही बनमीत के एक पारिवारिक सदस्य को भी गिरफ्तार किया। बनमीत और उसके परिवार के लोगों के बैंक रिकॉर्ड भी ईडी ने कब्जे में लिए हैं।
बता दें कि बनमीत सिंह को अमेरिका में रहते ‘डार्क वेब मार्केटप्लेस’ पर प्रतिबंधित पदार्थ बेचने के मामले को लेकर पांच साल कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही उससे 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर जब्त करने के आदेश भी दिए गए हैं। 2019 में लंदन में बनमीत को गिरफ्तार किया गया था। 2023 में उसे अमेरिका में प्रत्यर्पित किया गया था। उसे कोलंबस अदालत के समक्ष नियंत्रित पदार्थों को वितरित करने के इरादे से रखने की साजिश और मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश रचने का दोषी ठहराया गया और सात साल की सजा सुनाई गई थी।