मानसखंड एक्सप्रेस और जयमित्र बिष्ट की फोटोग्राफी पर्यटकों को देवभूमि से कर रही है कनेक्ट, यह है खास वजह…
: अल्मोड़ा के फोटोग्राफर जयमित्र बिष्ट के फोटोग्राफ्स को मानसखंड एक्सप्रेस में किया है प्रदर्शित
देवभूमि के मानसखंड क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार और प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग ने मानसखंड एक्सप्रेस भारत गौरव पर्यटक ट्रेन संचालित की है। ट्रेन को मानसखंड क्षेत्र के मंदिरों और देवभूमि के आकर्षक चित्रों से सजाया गया है। इस सजावट में अल्मोड़ा के फोटोग्राफर जयमित्र सिंह बिष्ट का भी योगदान है। ट्रेन के पहले कोच में जयमित्र के कैमरे से ली गई चुनिंदा फोटोग्राफ्स को प्रदर्शित किया गया है। जो पर्यटकों को देवभूमि और कुमाऊंनी संस्कृति से कनेक्ट कर रही हैं।
उत्तराखंड स्तिथ अल्मोड़ा जिले के जयमित्र सिंह बिष्ट करीब 25 साल से कुमाऊँ की संस्कृति, लोक जीवन, लोक पर्व और हिमालय की सुंदरता को अपनी फोटोग्राफी से सजोने का प्रयास कर रहे हैं। मानसखंड एक्सप्रेस में जयमित्र द्वारा ली गई
अल्मोडा और पिथौरागढ़ के छोलिया नर्तकों की फोटो, अल्मोडा ज़िले के सबसे अधिक ऊँचाई में स्थित शिव मंदिर पिन्नाकेश्वर महादेव, द्वाराहट के प्रसिद्ध दुनागिरी मंदिर, योगदा आश्रम, अल्मोडा के मल्ला महल में झोड़ा नृत्य करती कुमाऊंनी परिवेश में महिलाओं, बागेश्वर उत्तरायणी के छोलिया नर्तकों सहित अन्य फोटोग्राफ्स को शामिल किया गया है।
जयमित्र ने बताया कि मानसखंड एक्सप्रेस भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में प्रदर्शित करने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा उनके फोटोग्राफ्स का चयन किया गया।
बता दें कि मानसखंड एक्सप्रेस में 280 पर्यटकों का पहला दल महाराष्ट्र के पुणे से बुधवार को टनकपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा। ट्रेन से पर्यटकों को नौ दिन में कुमाऊं क्षेत्र के अंतर्गत मानसखंड क्षेत्र के प्रमुख स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। अगला दल नौ मई को गुजरात के राजकोट से चलेगा और तीसरा दल 22 मई को मुंबई से आएगा। चौथा और पांचवां दल कोलकाता से जून में आना प्रस्तावित है।