देश

पहले स्कूल अब पुलिस हेडर्क्वाटर को बम की धमकी, दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में धमकी देने वाला

Delhi Bomb Threat: बुधवार सुबह राजधानी दिल्ली के 200 से अधिक स्कूलों में बम रखे होने के फर्जी ईमेल ने सनसनी फैलाई थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस हेडर्क्वाटर को एक ईमेल के जरिये बम की धमकी मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस जांच में एक कथित नाबालिग लड़के द्वारा ईमेल भेजे जाने की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस ने धमकी देने वाले नाबालिग को पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस मुख्यालय को एक ईमेल मिला, ईमेल में कहा गया था कि बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक बम लगाया गया है। ईमेल से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा और पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया। साथ ही पुलिस भेजे गए ईमेल का सोर्स भी पता लगाने में जुट गई। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद ईमेल भेजने वाले का पता लगा लिया। पुलिस के अनुसार ईमेल एक नाबालिग लड़के द्वारा भेजा गया था। पुलिस जांच में पता चला कि नाबालिग ने शरारत में ईमेल भेजा था।

पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ जेजे एक्ट के तहत कार्यवाई की। उसके बाद नाबालिग की काउंसलिंग कर उसे माता-पिता को सौंप दिया।
बता दें कि इससे पहले बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों, अस्पताल, राष्ट्रपति भवन और आईजीआई एयरपोर्ट समेत कई सरकारी इमारतों में बम रखे होने का ईमेल मिला था। स्कूलों समेत अन्य जगहों पर धमकी भरा मेल आने के बाद तलाशी ली गई, लेकिन इसमें कुछ भी नहीं मिला।

इधर फर्जी ईमेल के बाद सोशल मीडिया पर ऑडियो और टेक्स्ट मेसेज वायरल हो गए। इनमें दावा किया गया कि राजधानी के कई स्कूलों में बम मिला, लेकिन पुलिस जानबूझकर लोगों को जानकारी नहीं दे रही है। वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इज़ तरह के मैसेज पर यकीन न करें। इनमें कोई सच्चाई नहीं है। वे न तो इन मैसेज पर ध्यान दें और न ही किसी दूसरे को भेजें।

  “खबर ये भी: यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज रुदपुर थाने पहुंची, एक युवक पर लगाए गम्भीर आरोप, क्या हुआ फरमानी के साथ, जानिए पूरा मामला;

 

error: Content is protected !!