गैजेट्स

Google chrome: यूजर्स रहें सावधान, सरकार ने यूजर्स के लिए जारी किया सिक्योरिटी अलर्ट, नहीं बरती सावधानी तो हैकर्स कर सकते हैं अटैक

नई दिल्ली: अगर आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या किसी भी अन्य डिवाइस में गूगल क्रोम (Chrome Browser) का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पाॅन्स टीम (CERT) ने गूगल क्रोम को लेकर सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है।

सर्वे के अनुसार करीब 65 प्रतिशत सर्च मार्केट पर गूगल क्रोम (Google chrome) का कब्जा है। और सरकार की मानें तो गूगल क्रोम में कई सारी खांमियां देखने को मिली हैं। भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी का मानना है कि गूगल क्रोम को रिमोटली कंट्रोल किया जा सकता है। साथ ही इसमें मैलेशियस कोड डाला जा सकता है। इस तरह हैकर्स यूजर्स का संवेदनशील डेटा चोरी कर सकते हैं। CERT-In की ओर से सिक्योरिटी एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें वेब पेज पर अटैकर्स हमला कर सकते हैं। अगर आप इस सिक्योरिटी रिस्क से सुरक्षित रहना चाहते हैं तो अपने गूगल क्रोम ब्राउजर को अपडेट कर लें। नहीं तो हैकर्स संवेदनशील डेटा चुराने के लिए आपके सिस्टम पर विशेष रूप से तैयार किए गए वेब पेज भेजकर इन खामियों का फायदा उठा सकते हैं।

कैसे बरतें सावधानी
– किसी अनजान वेबासाइट पर विजिट करते समय सावधानी बरतें।
– यूजर्स को किसी थर्ड पार्टी लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए।
– गैरजरूरी ईमेल या मैसेज पर रिप्लाई नहीं करना चाहिए।
– अपने गूगल क्रोम ब्राउजर को समय-समय पर अपडेट करते रहें।

कैसे करें Google chrome अपडेट

– सबसे पहले गूगल क्रोम को ओपन कर लेना है
– विंडो के टॉप राइट कॉर्नर में जाकर तीन डॉट्स पर टैप करना है।
– यहां Help का ऑप्शन दिखेगा और फिर गूगल क्रोम सेलेक्ट करना है।
– अगर यहां अपडेट अवेलेवल होगा तो उसे इंस्टॉल कर लेना है।
– इसे इंस्टॉल करने के बाद ये ऑटोमैटिक अपडेट हो जाएगा।

 

error: Content is protected !!