नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में (साईं) काशीपुर के एथलीट ने जीता कांस्य पदक, लखनऊ में हुई थी चैम्पियनशिप
काशीपुर: लखनऊ में आयोजित 22वीं नेशनल जूनियर अंडर 20 फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारतीय खेल प्राधिकरण ट्रेनिंग सेंटर (साईं ) काशीपुर में प्रशिक्षण ले रहे एथलीट
प्रभु महतो ने कांस्य पदक हांसिल किया है।
8 से 10 मार्च तक आयोजित चैम्पियनशिप में प्रभु महतो ने 3000 मीटर रेस, जूनियर पुरुष वर्ग में 8:43.59 मिनट समय के साथ यह मेडल प्राप्त किया है। मूल रूप से कोटद्वार के रहने वाले प्रभु महतो साईं काशीपुर सेंटर के वरिष्ठ कोच चंदन सिंह नेगी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। चंदन सिंह नेगी ने बताया कि चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान पाने वाले मध्य प्रदेश के एथलीट को आयु के सम्बंध में फर्जीवाड़ा करने के कारण चैम्पियनशिप से बाहर कर दिया गया था। इसी कारण चैम्पियनशिप के इस परिणाम को रिवाइज किया गया है। प्रभु महतो की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोशिएशन ने महतो और कोच चंदन सिंह नेगी को बधाई दी है। चंदन सिंह नेगी ने भी महतो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।