NCERT दिल्ली की टीम ने काशीपुर की पेपर मिल में मारा छापा, मिल में जाली तरीके से तैयार किया जा रहा था कागज
उधमसिंह नगर: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) दिल्ली की टीम ने शुक्रवार देर रात काशीपुर की एक पेपर मिल में छापा मारा। सूत्रों के अनुसार टीम को मिल में अनाधिकृत रूप से NCERT की किताबें से सम्बंधित पेपर तैयार किये जाने की सूचना मिली थी।
बताया जा रहा है कि छापे के दौरान टीम को काफी मात्रा में कागज बरामद हुआ। जिसे टीम ने अपने कब्जे में लिया है। टीम ने स्थानीय पुलिस की भी इस कार्यवाई में मदद ली। इस पूरी कार्यवाई से इलाके के कारोबारियों में हड़कम्प मचा है। यह भी माना जा रहा है कि मिल में पेपर तैयार कर किसी बड़े षड्यंत्र को अंजाम दिए जाने की योजना बनाई जा रही थी। शनिवार को इस मामले में बड़ी कार्यवाई हो सकती है। मामले को लेकर पुलिस विभाग का कहना है कि यह
एनसीईआरटी की कार्यवाई थी। पुलिस को सुरक्षा के लिए अपने साथ शामिल किया गया था।
एनसीईआरटी की तरफ से फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है। मामला दर्ज होने पर पुलिस जांच कर कार्यवाई करेगी।