आम मुद्दे

केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ते में 4% की बढोत्तरी, केंद्रीय केबिनेट की लगी मुहर

नई दिल्ली: सरकार ने होली से ठीक पहले केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ाकर तोहफा दिया है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाने को मंजूरी मिल गयी है। अब कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा, जो एक जनवरी 2024 से लागू होगा।

नया महंगाई भत्ता 1 जनवरी से ही लागू होगा। इसके अलावा जनवरी-फरवरी के एरियर के साथ मार्च की सैलरी में इसका भुगतान किया जाएगा। महंगाई भत्ते में लगातार इस तरह से चौथी बार इजाफा हुआ है। करीब 49 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनर्स को इसका लाभ होगा। नए महंगाई भत्ते के आधार पर DA 46% से बढ़कर 50% होने के कारण अब मकान किराया भत्ता भी बढ़ जाएगा। इसे 27, 18 और 9% से बढ़ाकर 30, 20 और 10% किया जाएगा। ग्रेजुएटी सीमा भी 20 लाख से 25 लाख हो गई है।

 

error: Content is protected !!