सैमसंग गैलेक्सी F15 5G स्मार्टफोन लॉन्च के लिए तैयार: सोमवार को होगा लॉन्च: 6000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा..
- साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग कल यानी 4 मार्च को भारत में ‘सैमसंग गैलेक्सी F15 5G’ स्मार्टफोन लॉन्च करने को तैयार है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर, 6000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी इस स्मार्टफोन को ₹15,000 से कम कीमत में पेश कर सकती है।
- सैमसंग ने इस फोन की लॉन्च डेट अपने ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर अनाउंस की है। फिलहाल, कंपनी ने गैलेक्सी F15 5G स्मार्टफोन के प्रोसेसर और बैटरी के अलावा इसकी कोई अन्य जानकारी नहीं दी है।
हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में फोन के स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके हैं। इन्ही रिपोर्ट्स के आधार पर हम यहां स्मार्टफोन के फीचर्स शेयर कर रहे हैं…
सैमसंग गैलेक्सी F15 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले : सैमसंग गैलेक्सी F15 5G स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का फुल HD+ एस-एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। जिसका रेजोल्यूशन 2340×1080 है।
कैमरा : स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 50MP+5MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
बैटरी और चार्जिंग : सैमसंग गैलेक्सी F15 5G स्मार्टफोन में 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर इसमें 155 घंटे तक ऑडियो प्लेबैक किया जा सकेगा।
प्रोसेसर : स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड ऑक्टाकोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर मिलेगा।
रैम और स्टोरेज : कंपनी ने स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन 8GB+128GB और 8GB+256GB में लॉन्च कर सकती है। रैम को 12GB और स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड किया