सरकारी नौकरी

आईसीएमआर में निकली 250 पदों पर भर्ती; 10 मार्च को आएगा नोटिस

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद – राष्ट्रीय पोषण संस्थान, हैदराबाद ने टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्नीशियन और लैबोरेटरी अटेंडेंट पदों पर भर्ती निकाली है। संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.nin.res.in पर अधिसूचना देख सकते हैं।

आईसीएमआर ने अभी सिर्फ शॉर्ट नोटिस जारी कर भर्ती के बारें में जानकारी दी है। ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन लिंक सहित विस्तृत भर्ती अधिसूचना 10 मार्च, 2024 को या उससे पहले www.nin.res.org और www.icmr.gov.in पर जारी होने की उम्मीद है।

आईसीएमआर एनआईएन भर्ती 2024 रिक्ति विवरण:

तकनीकी सहायक04
तकनीशियन-109
लैबोरेटरी अटेंडेंट -121
लोअर डिविजन क्लर्क06
लाइब्रेरी क्लर्क01
अपर डिविजन क्लर्क07
पुस्तकालय एवं सूचना सहायक01
सहायक एवं सूचना अधिकारी (प्रतिनियुक्ति पर

error: Content is protected !!