उत्तर प्रदेश

एक्सीडेंट के बाद आग के गोले में बदला डंपर, चालक और खलासी की जिंदा जलकर मौत, दो डंपर के आपस में टकराने से हुआ दर्दनाक हादसा

फतेहपुर: ललौली थाना क्षेत्र में हुवे एक रोड एक्सीडेंट में एक डंपर में आग लग गयी। डंपर का चालक और खलासी डंपर में ही फंस गए। जिससे दोनों की मौके पर ही जलकर मौत हो गयी। हाइवे पर खड़े एक ट्रक को ओवरटेक करते समय डंपरों के आपस में टकराने से यह दर्दनाक हादसा हुआ।

बाराबंकी जिले के डीगसरी निवासी इबरार अली डंपर चलाता था। उसके साथ ही हथौरा दिलीप खलासी का काम करता था। बुधवार रात दोनों कबराई से गिट्टी लादकर बाराबंकी जा रहे थे। खटोली गांव के पास हाइवे के पास खड़े एक ट्रक को ओवरलोड करते समय दूसरी तरफ से आ रहे डंपर से उनका डंपर टकरा गया। जिससे डंपर में आग लग गयी। और आग में जिंदा जलकर दोनों की मौत हो गयी।

आग का गोला बने डंपर में फंसे चालक और खलासी को ग्रामीणों ने तड़पकर मरते देखा। केबिन में फंसे होने की वजह से दोनों छटपटा रहे थे। शीशों में ठोकर मारकर आखिरी दम तक वह मदद की गुहार लगाते रहे। ग्रामीणों ने आसपास के पांच नलकूप चालू कराकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों को नहीं बचा पाए। हादसे के बाद जिंदपुर टोल तक छह किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने बहुआ कस्बे से रुट डायवर्जन कर राधानगर से वाहनों को गाजीपुर से निकाला। दूसरी ओर बहुआ से बिंदकी मार्ग पर वाहनों को निकाला गया।
डंपर में लगी आग इतनी भयानक थी कि उससे घटनास्थल के आसपास स्तिथ घरों को भी नुकसान हुआ। डंपरों के टायर आग लगने के बाद प्रेशर से फट गए। टायरों के जलते टुकड़े रोड किनारे एक छप्पर पर गिरने से उसमें आग लग गई। एक घर को भी आग ने अपनी चपेट में लिया जिससे घर मे रखा सारा सामान जल गया।

 

 

error: Content is protected !!