उत्तराखंड

उधमसिंह नगर जिले में बम की दहशत, पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली और देहरादून के बाद अब उधमसिंह नगर जिले (Udham Singh Nagar) में भी बम की धमकी (Bomb Threat) से दहशत फैल गई। यहां पंतनगर एयरपोर्ट (Pantnagar Airport) को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल मिलने की खबर सामने आई है। इस खबर से पंतनगर एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार हवाई सेवा प्रदाता सरकारी कंपनी एलायंस एयर के पास बीती 11 अप्रैल को एक धमकी भरा ईमेल आया था, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। कंपनी प्रबंधन ने सोमवार की शाम एएआई के मुख्यालय सहित पंतनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर सुमित सक्सेना को ईमेल फारवर्ड कर मामले से अवगत कराया।

जिसके बाद तत्काल सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट कर पुलिस प्रशासन और बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने एयरपोर्ट परिसर व टर्मिनल बिल्डिंग सहित रन वे और आवासीय परिसर की सघन तलाशी ली। लगभग तीन घंटे चली इस कार्रवाई में दस्ते को एयरपोर्ट में कोई अवांछनीय वस्तु नहीं मिली। जिसके बाद अधिकारियों ने चैन की सांस ली। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए त्रिस्तरीय चेकिंग (मुख्य प्रवेश द्वार, टर्मिनल बिल्डिंग प्रवेश द्वार और बोर्डिंग के समय स्क्रीनिंग) सहित लगेज जांच को बढ़ा दिया गया है।

 

error: Content is protected !!