उत्तराखंड

वायुसेना के हेलीकॉप्टर करेंगे जंगलों की आग पर काबू, कुमाऊं के जंगलों में 26 जगह धधक रही है आग

नैनीताल जिले के जंगलों में धधक रही आग पर काबू पाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद ली जाएगी। आज नैनीताल और भीमताल की झील से पानी लेकर हेलीकॉप्टर जंगलों में पानी बरसाएंगे। इस कारण दो बजे तक नैनीताल और भीमताल झील में नौकायन भी बंद रहेगा।

गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। प्रदेश में 32 स्थान पर आग लगने की घटनाएं हुई हैं। कुमाऊँ में 26 जगह जंगल धधक रहे हैं। आग से करीब 35 हेक्टेयर छेत्रफल में वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। नैनीताल जिले में भी कई स्थान पर जंगल आग से जल रहे हैं। कई जगह ऐसी है जहां वन विभाग और दमकल विभाग का पहुंचना भी मुश्किल है। ऐसे में आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर का सहारा लिया जा रहा है। आज वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर जंगलों में पानी बरसाकर आग पर काबू करेंगे। इस कार्यवाई के चलते आज दोपहर 2 बजे तक नैनीताल और भीमताल झील में नौकायन भी बंद रहेगा।

गर्मी तोड़ रही रिकॉर्ड
जंगल में आग की घटनाओं से गर्मी भी बढ़ने लगी है। शुक्रवार को हल्द्वानी में अधिकतम तापमान 39.4 और न्यूनतम तापमान 19.8 रहा। उधमसिंह नगर में अधिकतम तापमान 39.4 न्यूनतम 23, अल्मोड़ा में अधिकतम 30 न्यूनतम 14, बागेश्वर में अधिकतम 33 न्यूनतम 17, पिथौरागढ़ में अधिकतम 28.2 न्यूनतम 12.4 और चंपावत में अधिकतम 27 न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।

गर्मी से बचने को ऐसे बरतें सावधानी
– घर से निकलने से पहले लोग पूरे शरीर को ढककर निकलें। ज्यादातर सूती कपड़े का इस्तेमाल करें।
– बाहर निकलना हो तो सुबह-शाम ही निकलें। दोपहर में बाहर निकलने से सभी लोग बचें।
– बाहर निकलने से पहले पानी पीकर ही निकलें, खाली पेट रहने पर लू लगने की संभावना बनी रहती है।
– अगर थकान महसूस हो तो तुंरत ओआरएस या नींबू, चीनी, नमक का घोल बनाकर पिएं।

– दोपहर 12 से तीन बजे के बीच महिलाएं खाना बनाने से बचें।
– धूप में खड़ी कार में बच्चों को न छोड़ें, साथ ही धूप में खड़ी कार में सीधे न बैठें।
– गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को गर्मी का सबसे अधिक असर पड़ता है, परहेज करें।

– प्यास न लगी हो तो भी अधिक से अधिक पानी का सेवन करें।

तेज हवाओं के बीच हल्की बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिकों ने शनिवार को तराई में गरज-चमक और तेज हवाओं के बीच हल्की बारिश की संभावना जताई है। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि आगामी सप्ताह में अधिकतम 36-37 डिग्री और न्यूनतम 16-17 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान बना रहेगा। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है। 10-12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम दिशा से हवाएं चलने का अनुमान है। 27 अप्रैल को जिले में अलग-अलग स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है।

error: Content is protected !!