अपराध

चौकी में शराब पीने का निमंत्रण देना पुलिस को पड़ा भारी, तीन पुलिसकर्मी निलंबित, ऑडियो वायरल होने से मचा पुलिस विभाग में हड़कंप

: दो होमगार्ड के खिलाफ भी कार्यवाही के लिए भेजी संस्तुति

देहरादून। होली के अवसर पर अपने परिचितों को शराब पीने के लिए चौकी में आमंत्रण देना पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। दो होमगार्ड के खिलाफ भी विभाग कार्यवाही की तैयारी कर रहा है।

मामला कोतवाली श्रीनगर की बाजार चौकी का है। चौकी में तैनात कुछ पुलिकर्मी अपने परिचितों को होली पर शराब पीने के लिए आमंत्रण दे रहे थे। हैरान करने वाली बात यह है कि आमंत्रण चौकी में शराब पीने का था, लेकिन आमंत्रण देने वाले पुलिकर्मियों का दुर्भाग्य रहा कि आमंत्रण देने का यह ऑडियो वायरल हो गया। मामला एसएसपी लोकेश्वर सिंह के संज्ञान में आया तो एसएसपी ने मामले में लिप्त तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इसमें शामिल दो होमगार्ड के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए कमांडेंट होमगार्ड को संस्तुति भेजी गई है।
एसएसपी ने बताया, सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोतवाली श्रीनगर की बाजार चौकी में होली के पर्व पर शराब के सेवन के लिए आमंत्रण किया जा रहा है। मामले में चौकी प्रभारी अजय कुमार, महिला कांस्टेबल जमुना, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही चौकी में तैनात होमगार्ड संजय सिंह, विजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति जिला होमगार्ड कमांडेंट को दी है। मामले की जांच सीओ श्रीनगर को सौंपी गई है।

error: Content is protected !!