कारपेंटर ने नाम बदलकर प्रेमजाल में फंसाया, फिर संबंध बना के धमकाया, कहा ’32 टुकड़े कर दूंगा’
रूद्रपुर में कारपेंटर का काम करने वाले एक युवक ने एक शादीशुदा महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाया। इसके लिए उसने अपना नाम बदला। फिर महिला से शारीरिक संबंध बनाए। महिला को जब उस युवक का सच पता चला तो युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
ट्रांजिट कैंप निवासी महिला ने एसएसपी कार्यालय में सौंपे शिकायती पत्र में कहा है कि वह अपने पति के साथ रहती थी। कुछ साल पहले एक व्यक्ति से उसकी मुलाकात हुई। उसने खुद को कारपेंटर का काम करने वाला बताया था। बाद में उस व्यक्ति ने खुद को हिंदू बताकर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी करने की बात कहकर उससे संबंध बना लिए। क़ई साल तक वह उसका शारीरिक शोषण करता रहा।
इस बीच खुद का मकान बनाने का झांसा देकर उससे तीन लाख रुपये और लाखों के जेवरात ले लिए। उसे भी एक किराए के मकान में रखा। तीन माह तक उसकी पिटाई कर वह किराये के मकान में उसे छोड़ कर फरार हो गया। साथ ही धमकी दी कि वह उसके 32 टुकड़े कर देगा। छानबीन में पता चला कि वह व्यक्ति अपना नाम और धर्म छिपाकर उसके साथ रह रहा था। इससे पहले कुछ और महिलाओं को भी वह अपने झांसे में ले चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।