उत्तर प्रदेश

जूता फेंकने वाले का हाथ-जुबान काटकर लाओ, 11 लाख दूंगा.. होतम सिंह के वायरल वीडियो से मची सनसनी

फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें पार्टी प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाले युवक का हाथ और जुबान काटकर लाने वाले को 11 लाख का इनाम देने की बात कही जा रही है। इसे लेकर हिंदू महासभा ने आगरा के सदर थाने में तहरीर दी है। चुनाव आयोग से ऑनलाइन शिकायत भी की गई है। 

वीडियो वायरल होने पर थाना फतेहाबाद पुलिस भी जांच कर रही है। वायरल वीडियो छह मिनट 50 सेकंड का है, जिसमें होतम सिंह निषाद के द्वारा व्यक्ति का हाथ काट कर ले आने वाले व्यक्ति को 11 लाख रुपये देने की बात कही है। साथ ही रामचरितमानस में कुछ चौपाइयों को लेकर भी विवादित बयान दिया है, जिसे लेकर लोगों में रोष है। प्रत्याशी होतम सिंह निषाद का कहना है कि मेरे वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। मेरे द्वारा ऐसा कुछ नहीं कहा गया है। प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद राकेश कुमार चौहान का कहना है कि वीडियो जांच के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के आगरा में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य (swami prasad maurya) शुक्रवार को आगरा के थाना डोकी क्षेत्र में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मौर्य की पार्टी ने यहां होतम सिंह निषाद को चुनाव मैदान में उतारा है। जनसभा के दौरान अचानक भीड़ से एक युवक ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंक दिया था। स्वामी प्रसाद मौर्य सभा बीच में छोड़कर चले गए थे।

error: Content is protected !!