एक्सक्लूसिव

छोले भटूरे के रेट बढ़ने पर मजदूर की नाराजगी, डिप्टी कमिश्नर से कर दी शिकायत, बोला 20 में खाता था, अब…

छोले भटूरे आम तौर पर लोगों की पसंदीदा डिस है। इसका एक कारण इसके रेट कम होना भी है।इसी छोले भटूरे के रेट बढ़ने पर पंजाब में एक मजदूर इतना नाराज हुआ कि उसने डिप्टी कमिश्नर से शिकायत कर दी। जानते है मजदूर के साथ आखिर ऐसा क्या हुआ, इस पर प्रशासन ने क्या कहा?

दरसल पंजाब के संगरूर जिले के बस्ती करतारपुर में रहने वाला मजदूर बिंदर सिंह 16 अप्रैल को घर से दूर मजदूरी करने गए थे। गर्मी के कारण उनका खाना खराब हुआ तो वह कोला पार्क के पीछे छोले भटूरे की दुकान पर छोले भटूरे खाने लगे। खाने के बाद दुकानदार ने उनसे 40 रुपये मांगे तो वह चौंक गए। उन्होंने कहा कि वह यहां पहले 20 रुपये में छोले भटूरे खा चुके हैं। बिंदर ने पहले विरोध जताया फिर डिप्टी कमिश्नर के पास जाकर इसकी शिकायत कर दी।
बिंदर का कहना है कि,

“मुझे यही लगा की शिकायत करने से मामले का हल निकलेगा. मेरी शिकायत पर कार्रवाई हो रही है. मुझे बहुत खुशी है. क्योंकि एक आम मजदूर को भी इंसाफ मिल रहा है. जब मैंने शिकायत की थी, तो कई लोग मेरा मजाक बना रहे थे. लेकिन मैंने आवाज उठाई. यह बात कोई छोटी नहीं है, यह रूटीन की बात है. अगर किसी के साथ ऐसा हो रहा है तो लोगों को जागरूक होकर शिकायत करनी चाहिए.”

वहीं इस पूरे मामले पर SDM चरणजोत सिंह बालिया का भी बयान सामने आया है. उन्होंने बताया,

“छोले भटूरे का दाम ज्यादा होने की वजह से एक व्यक्ति ने भटूरे वाले दुकानदार के खिलाफ शिकायत दी थी. जो जिले के डिप्टी कमिश्नर से मार्क होकर मेरे पास पहुंची है. शिकायत चाहे छोटी हो या बड़ी हमारे लिए यह एक शिकायत है. क्योंकि, हर कोई प्रशासन के पास अपनी उम्मीद के साथ इंसाफ के लिए आता है. हम जल्द कोशिश करेंगे कि इस मामले को सुलझा लिया जाए.”

अब देखना यह है कि प्रशासन बिंदर को कैसे और क्या न्याय दिलाता है, ये घटना क्या मोड़ लेती है।

 

error: Content is protected !!