उत्तराखंड

न्यूज कैप्सूल: दिन भर की दस बड़ी खबरें पढ़ें सिर्फ 10 मिनट में

 

भाजपा नेताओं की खींचतान, प्रदेश अध्यक्ष ने सुनाया अनुशासन में रहने का फरमान

उत्तराखंड में भाजपा नेताओं के बीच चल रही खींचतान का समाधान प्रदेश नेतृत्व ने कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी को अनुशासन में रहने की हिदायत दी। नेताओं ने भी माना कि छोटे मामले बड़े हो गए थे। भविष्य में इस तरह की गलती नहीं होगी। उत्तराखंड में भाजपा नेताओं के बीच कुछ मनमुटाव चल रहा था।
जिसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने रानीखेत विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल, दायित्वधारी कैलाश पंत, टिहरी विधानसभा से किशोर उपाध्याय, दिनेश धनै और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य खेम सिंह चौहान को रविवार को तलब किया था। यहां सभी को आमने-सामने बैठकर अनुशासन में रहने की हिदायत दी गई। सभी ने स्वीकारा कि छोटे मुद्दे बड़े हो गए थे। जिन्हें आपस में सुलझाया जा सकता था, लेकिन गलतफहमी के कारण मामला बिगड़ गया। अब इस तरह का कोई प्रकरण प्रदेश नेतृत्व के सामने नहीं आएगा।

यूपी से ऋषिकेश घूमने पहुंचे युवक-युवती गंगा में बहे

ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में गंगा में नहाते समय एक युवक व एक युवती तेज बहाव में बह गए। बताया जा रहा है कि आठ लोगों का ग्रुप यहां घूमने के लिए पहुंचा था। सभी लोग गंगा में नहा रहे थे। इसी दौरान तेज बहाव की चपेट में आने से नेहा पुत्री(29) शिवदत्त निवासी पीलीभीत यूपी और साहिल गुप्ता पुत्र सुनील कुमार निवासी गौर सिटी नोएडा यूपी पानी में डूब गए। ग्रुप की ही एक लड़की साक्षी कुमारी(29)पुत्री मनोरंजन मजूमदार निवासी सेक्टर 74 नोएडा पानी के बहाव में आने से बेहोश हो गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पहाड़पानी के जंगल में लगी आग, वन कर्मी और ग्रामीण आग में फंसे

हेलीकॉप्टर से पानी का छिड़काव करने के बाद भी नैनीताल जिले के जंगलों की आग काबू में नहीं आ रही है। रविवार को पहाड़पानी से सटे जंगलों में भीषण आग लग गई। जिसमें कुछ वन कर्मी और ग्रामीण फंस गए। सभी ने बमुश्किल भागकर अपनी जान बचाई। रविवार को पहाड़पानी, दीनी तल्ली, दीनी मल्ली, महतोलिया गांव और ओखलकांडा के मोहानागांव, थली के आस-पास के गांवों में सुबह से शाम तक आग लगी रही। आग के धुएं से गांवों में धुंध छाए रहने से ग्रामीणों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। वन विभाग के कर्मचारी जंगल में लगी आग बुझाने में लगे हुए हैं, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। शनिवार को नैनीताल के लड़ियाकाटा और पाइंस के जंगल में लगी आग पर वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी भरकर जंगल में लगी आग पर डालकर उसे बुझाया था।

चारधाम होटल एसोसिएशन ने तीर्थयात्रियों की संख्या सीमित करने का किया विरोध

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। और पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरकार ने चारधाम में प्रतिदिन दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या को समिति किया है। होटल एसोसिएशन ने सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि चारधाम, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ व बदरीनाथ के लिए प्रतिदिन दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या सीमित करने से चारधाम यात्रा से जुड़े पर्यटन व्यवसायियों में निराशा का माहौल है। कहना है कि राज्य की अर्थव्यवस्था पर्यटन व तीर्थाटन पर टिकी हुई है, लेकिन इस फरमान से पर्यटन व्यवसायियों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है। उन्होंने इस निर्णय के खिलाफ सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी। वहीं, निर्णय वापस नहीं लेने पर होटल बंद रखने की चेतावनी दी।
सरकार ने प्रतिदिन दर्शन की संख्या सीमित करते हुए यमुनोत्री के लिए नाै हजार, गंगोत्री के लिए 11 हजार, केदारनाथ के लिए 18 हजार और बदरीनाथ के लिए 20 हजार कर दी है।

किसान को मारने वाली बाघिन वन विभाग की गिरफ्त में

रामनगर में 10 दिन पहले किसान को मारने वाली बाघिन को वन विभाग ने पकड़ लिया है। 18 अप्रैल को बासीटीला गांव के 42 वर्षीय प्रमोद तिवारी अपने खेत में गेंहू की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान एक बाघ ने उन पर हमला कर दिया था। जिससे उनकी मौत हो गई थी।बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की ओर से कैमरा ट्रैप लगाए गए थे। सीटीआर निदेशक डा. धीरज पांडेय ने बताया कि लंबे समय से एक बाघ लगातार घटनास्थल पर दिखाई दे रहा था। बाघ की उपस्थिति को देखते हुए उस पर नजर रखी जा रही थी। शनिवार देर रात बासीटीला गांव के पास बने वॉटर हॉल के करीब बाघ को ट्रैंकुलाइज किया गया। ट्रैंकुलाइज करने के बाद बाघ की जांच पड़ताल की गई तो पता लगा कि वह बाघिन थी। मौके पर ही बाघिन का डीएनए सैंपल लिया गया। बाघिन को ढेला रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है।

चलती ट्रेन से गिरकर युवक प्लेटफॉर्म में फंसा, महिला पुलिसकर्मी ने बचाई जान

रुड़की के लक्सर रेलवे स्टेशन पर एक युवक चलती ट्रेन से गिर गया। ट्रेन से गिरते ही व्यक्ति प्लेटफार्म के बीच में फंस गया। इसी बीच देवदूत बनकर आई एक महिला पुलिसकर्मी की ने साहस और सूझबूझ से उसकी जान बचाई। जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या-13151 कलकत्ता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 14:46 बजे लक्सर रेलवे स्टेशन पर थी। इसी बीच एक यात्री खाने का सामान लेने नीचे उतरा। तभी ट्रेन चलने लगी तो वह तेजी से दौड़कर ट्रेन में चढ़ने लगा और अचानक उसका पैर फिसल गया। वह फिसलकर प्लेटफार्म के बीच में फंस गया। वहां तैनान महिला जीआरपी कर्मी उमा ने अपनी सूझ बूझ का परिचय देते हुए उसे अपनी तरफ खींचा और ट्रेन के जाने तक प्लेटफार्म के पास ही पकड़े रखा। जब ट्रेन गई तो उसे बाहर निकाला गया।

जंगल की आग बुझाने वालों को मिलेगा एक लाख तक का इनाम

आग से जल रहे उत्तराखंड के जंगलों को बचाने के लिए अब सरकार जनसहयोग की भावना से काम करेगी। सरकार ने एलान किया है कि जंगल की आग बुझाने पर प्रदेश सरकार वनाग्नि प्रबंधन समितियों को 25 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक का इनाम देगी। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा, बिना जनसहभागिता के जंगल की आग से नहीं निपटा जा सकता। ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में 541 वनाग्नि प्रबंधन समितियों का गठन किया गया है, जिन्हें सीजन के लिए 30-30 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई है, जबकि उत्कृष्ट काम करने वाली 13 वनाग्नि प्रबंधन समितियों को एक-एक लाख रुपये, 13 समितियों को 50-50 हजार रुपये एवं 13 वनाग्नि प्रबंधन समितियों को 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

दो करोड़ की ड्रग्स के साथ तीन गिरफ्तार, तीनों छात्र

देहरादून पुलिस ने दो करोड़ से अधिक की ड्रग्स के साथ ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तीनों विभिन्न संस्थान में पढ़ने वाले छात्र हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व दून पुलिस ने कोबरा समूह के तीन आरोपितों जिसमें एक विदेशी महिला भी शामिल थी, को गिरफ्तार किया था। 28 अप्रैल को प्रेमनगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कोबरा समूह के सदस्य हाई प्रोफाइल ड्रग्स एलएसडी सप्लाई करने जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने बिधौली रोड से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रजत भाटिया, शिवम अरोड़ा निवासी हकीकत नगर थाना सदर, जिला सहारनपुर, यूपी और कृष गिरोटी निवासी ईदगाह चकराता रोड कैंट के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपित विभिन्न संस्थानों के छात्र हैं, और ड्रग्स छात्रों व पार्टियों में सप्लाई करते थे।

ऑनलाइन इंजीनियरिंग एंट्रेंस परीक्षा में करवाने थे नकल, एसओजी ने किया गिरफ्तार

ऑनलाइन इंजीनियरिंग एंट्रेंस परीक्षा में नकल करवाने वाले दो लोगों को देहरादून एसओजी और एसटीएफ मेरठ ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी तमिलनाडु की निजी यूनिवर्सिटी वेल्‍लोर इंस्‍टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग (वीआइटी) की प्रवेश परीक्षा में नकल करा रहे थे। आरोपित सर्वर रूम से ही पेपर सालवर के माध्यम से परीक्षार्थियों के पेपर को आनलाइन साल्व करते थे। पुलिस टीम ने जितेश कुमार निवासी ग्राम व पोस्ट अत्री थाना रूनी सैदपुर जिला सीतामढ़ी बिहार (वर्तमान निवासी सहस्त्रधारा रोड डांडा लखोंड आईटी पार्क देहरादून) और राहुल कुमार निवासी अघोरिया बाजार प्रोफेसर कालोनी थाना काजिमो मोहम्मदपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार (वर्तमान निवासी रुद्राक्ष एनक्लेव डांडा लखनऊ आईटी पार्क देहरादून) को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से पुलिस को मोबाइल फोन लैपटाप व 20 से 25 अप्रैल तक आयोजित की गई परीक्षा में शामिल कुछ परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड और उनके एप्लीकेशन नंबर लिखी हुई ऑनलाइन एग्जाम की डिस्प्ले की फोटो कापी बरामद हुई।

तेज रफ्तार ट्रक ने बस में मारी टक्कर, सात की मौत, 20 लोग घायल

उन्नाव-हरदोई मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक हरदोई की ओर जा रही मिनी बस में दाहिनी तरफ से टक्कर मारते हुए निकल गया। हादसे में चालक की तरफ का बस का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में चालक सहित सात लोगों की मौत हो गई है। इनमें दो महिलाएं और पांच पुरुष हैं। कई की हालत नाजुक है। हादसे में 20 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल छह लोगों को कानपुर हैलट और 13 घायलों को उन्नाव जिला अस्पताल रेफर किया गया है। एक घायल का सफीपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहन चालकों में पहले निकलने की होड़ और एक दूसरे को साइड न देने की वजह से हादसा हुआ है। सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि ट्रक को माखी थाना पुलिस ने चालक सहित पकड़ लिया है।

 

 

 

 

 

 

error: Content is protected !!