सड़क हादसा: गहरी खाई में ट्रक गिरने से एक की मौत, एक घायल, अल्मोड़ा जिले में हुआ हादसा, यूपी का रहने वाला था मृतक
अल्मोड़ा जिले के रानीखेत स्तिथ भतरोजखान में बुधवार को एक ट्रक गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक यूपी का रहने वाला था। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरिया जिला रामपुर यूपी निवासी तौफीक और दढियाल जिला रामपुर यूपी निवासी मतलूब बुधवार को अल्मोड़ा जिले के रानीखेत छेत्र में ट्रक संख्या यूपी 21 सीटी 4709 में सवार होकर निकल रहे थे।
रानीखेत के पास स्तिथ सोनी डाट से कुछ आगे भतरोजखान में उनका ट्रक अनियन्त्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में मतलूब की मौके पर ही मौत हो गई, तौफीक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची रानीखेत थाना पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लिया।
“ये भी पढ़ें: हेलो, हेलो… मार्केट में आ गया स्कैम का नया तरीका, आपकी ही आवाज से आप हो सकते हैं साइबर क्राइम का शिकार, जानें कैसे कर सकते हैं बचाव;