लोकसभा चुनाव: टिकट के लिए दिल्ली में डटे करन और हरदा, हरिद्वार- नैनीताल सीट से जल्द हट सकता है प्रत्याशी के नाम से पर्दा
देहरादून: कांग्रेस पार्टी हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर जल्द ही प्रत्याशी के नाम के नाम की घोषणा कर सकती है। दरसल प्रत्याशी की घोषणा को लेकर कांग्रेस ने कवायद तेज कर दी है। पूर्व सीएम हरीश रावत (हरदा) और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा अभी दिल्ली में डटे हैं।
बताया जा रहा है कि ब्रहस्पतिवार को करन महरा ने दिल्ली पहुंचकर पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। वहीं हरीश रावत ने भी दिल्ली में डेरा जमाया है। हरीश रावत हरिद्वार लोकसभा सीट से से अपने बेटे के लिए टिकट की सिफारिश कर रहे हैं। लेकिन प्रदेश अध्यक्ष करन महरा भी टिकट के मजबूत दावेदार हैं। वहीं नैनीताल लोकसभा सीट से विधायक भुवन कापड़ी, प्रकाश जोशी, महेंद्र पाल और रंजीत रावत भी दावेदारों की सूची में हैं। फिलहाल यह पता नहीं है कि इन दावेदारों में से किसकी झोली में टिकट गिरेगा, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर जल्द प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है।