कल 16 मार्च को होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान, आम चुनाव के साथ ही कुछ राज्य के विधानसभा चुनाव की तारीख की भी होगा घोषणा
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान 16 मार्च 2024 को कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा भी की जाएगी।
चुनाव आयोग की ओर से बताया गय कि लोकसभा चुनाव और कुछ राज्य विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कल 16 मार्च को कर दी जाएगी। इस सम्बंध में चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों की घोषणा करेगा। लोकसभा चुनाव सात से आठ चरणों में हो सकते हैं। इसे ECI के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा।
इससे पहले गुरुवार को नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के बाद आज इन्होंने पदभार संभाल लिया। चीफ इलेक्शन कमीश्नर राजीव कुमार ने शुक्रवार सुबह दोनों चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू का स्वागत किया। दोनों के पदभार संभालने के बाद चुनाव आयोग की एक अहम बैठक हुई। बैठक में लोकसभा चुनावों की तैयारियों की इससे समीक्षा की गई।