अंडरवर्ड डॉन पीपी बना सन्यासी, अल्मोड़ा जेल में ली दीक्षा, नया नाम योगी प्रकाश नाथ
Underworld Don: अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी अब अपने गुनाहों से तौबा कर सन्यासी (Don became a monk) बन गया है। कुछ समय पहले पीपी ने सन्यास ग्रहण करने की इच्छा जाहिर कर जेल अधीक्षक को एक पत्र लिखा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब पीपी ने अल्मोड़ा (Almora Jail) कारागार में ही दीक्षा ग्रहण कर ली है। बताया जा रहा है कि पीपी का नया नाम अब योगी प्रकाश नाथ पड़ा है।
उत्तराखंड सहित पूरे देश में आतंक का पर्याय बन चुके अंडरवर्ड डॉन पीपी पांडे को करीब 14 साल पहले मलेशिया से गिरफ्तार किया गया था।
उत्तराखंड सहित पूरे देश में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के आरोप में पीपी के खिलाफ पूरे देश भर के थानों में मुकदमे दर्ज हैं। सजा काटने के लिए पीपी देश की कई जेलों में बंद रहा। पीपी अब प्राश्चित के लिए जन सेवा और गो सेवा के साथ ही राष्ट्र सेवा करना चाहता है। बताया जा रहा है कि पीपी ने नाथ संप्रदाय से दीक्षा ली है।
दाउद को मारने का लिया था जिम्मा
मुंबई सीरियल ब्लास्ट को अंजाम देने के बाद अंडरवर्ड डॉन दाउद इब्राहिम पाकिस्तान भाग गया था। इस पर उसके विरोधी गैंग के मुखिया छोटा राजन, बंटी पांडे, विक्की मल्होत्रा और पुनीत तानाशाह ने दाउद को मारने की प्लानिंग की। दाउद को उड़ाकर छोटा राजन मुंबई पर राज करना चाहता था। छोटा राजन गिरोह ने दाउद को पाकिस्तान में घुसकर मारने का जिम्मा पीपी को सौंपा था। पीपी एक शार्प शूटर हुआ करता था। पीपी दाउद को मारने कराची भी पहुंच गया था, लेकिन ऐन मौके पर दाउद बच निकला था।
मामले को लेकर अल्मोड़ा जेल अधीक्षक जयंत पांगती का कहना है कि पीपी के सन्यास लेने का कोई मामला फिलहाल संज्ञान में नहीं है।