Baba Tarsem Singh Murder: हत्या में इस्तेमाल की गई राइफल यूपी से बरामद, रिमांड पर लिए आरोपी दिलबाग के ठिकाने से हुई बरामद
बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में 9 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल राइफल भी बरामद कर ली है। रिमांड पर लिए गए आरोपी दिलबाग सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने यूपी के शाहजहांपुर से राइफल बरामद की है। पुलिस ने आरोपी दिलबाग और सुल्तान को दो दिन की रिमांड पर लिया था।
28 मार्च की सुबह दो बाइक सवार लोगों ने कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता, बाबा तरसेम सिंह की हत्या की थी। डेरे के सेवादार की तरफ से दी गयी तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सर्वजीत सिंह और अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टा सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस अब तक हत्या की साजिश रचने के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि कुछ दिन पूर्व एक मुख्य हत्यारोपी अमरजीत सिंह पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है।
दो दिन पहले पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी दिलबाग सिंह और सुल्तान को रिमांड पर लिया था। पूछताछ में दिलबाग ने राइफल यूपी के शाहजहांपुर में उसके ठिकाने पर छुपाए जाने की बात कबूली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर राइफल बरामद कर ली।
इधर बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में नामजद गुरुद्वारा श्री हरगोविंद सर रतनपुरा नवाबगंज के कार सेवा प्रमुख बाबा अनूप सिंह के समर्थन में लोगों ने रैली निकालकर उन पर दर्ज केस निरस्त करने की मांग की। हत्या में नामजद गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष, आईएएस अधिकारी हरबंस सिंह चुघ ने भी इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के कारण बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में नामजद होने से आहत होना बताया है।