एक क्लिक में पढ़ें 6 मई, सोमवार की मुख्य खबरें
देहरादून में भीषण अग्निकांड से 54 झोपड़ियां राख
देहरादून के सेलाकुई थाना क्षेत्र के भाऊवाला स्थित सुंदरवन बस्ती में रविवार को अचानक आग लग गई। आग ने 54 झुग्गी झोपड़ियों को जलाकर राख कर दिया। आग से हर तरफ चीख पुकार मच गई। दमकल वाहन आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि चार दमकल वाहनों का पानी भी आग बुझाने के लिए कम पड़ गया। इधर बस्ती के लोगों ने करीब 90 झोपड़ियां जलने के दावा किया है। खाना बनाने के दौरान झोपड़ियों में आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है। करीब दो घण्टे की मेहनत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
खाई में पिकप गिरने से हिमांचल के तीन लोगों की मौत
देहरादून के विकासनगर से हिमाचल प्रदेश के नेरवा जा रहा है एक पिकअप वाहन हरिपुर-कोटी-मीनस मोटर मार्ग पर छिबरौ पावर हाउस के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना में हिमाचल प्रदेश के तीन लोगों की मौत हो गई।
थाना प्रभारी कालसी वैभव गुप्ता ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार कुंवर सिंह पुत्र भाग सिंह निवासी, सेनठा थाना नेरूवा, हिमाचल प्रदेश, रोहित पुत्र विपिन निवासी नेरवा, हिमाचल प्रदेश, मनमोहन सिंह निवासी नेरुवा हिमाचल प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप चालक सुशील पुत्र कान्हा सिंह निवासी ग्राम केलारा, थाना नेरवा हिमाचल प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल विकासनगर भेज दिया है।
कैंसर से जूझ रहे बैंककर्मी ने गंगनहर में लगाई छलांग
कैंसर की बीमारी से जूझ रहे एक बैंककर्मी ने सुसाइड नोट छोड़कर गंगनहर में छलांग लगा दी। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जल पुलिस की मदद से बैंककर्मी की गंगनहर में तलाश की। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। परिजनों को एक मंदिर में सुसाइड नोट मिला।
आकाशदीप एन्क्लेव कॉलोनी निवासी अनुराग मंगलौर एक सरकारी बैंक में नौकरी करते थे। पिछले करीब दो साल से वह कैंसर से पीड़ित थे। उनका एक अस्पताल में उपचार चल रहा था। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम वह घर से निकले थे। रविवार सुबह तांशीपुर गांव के पास स्तिथ प्राचीन शिव मंदिर से परिजनों को एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में लिखा था ‘मैं कैंसर बीमारी से बहुत परेशान हो चुका हूं और अब जीने की इच्छा खत्म हो गई है। इसलिए मैं गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर रहा हूं। आत्महत्या करने से पहले मैंने मंदिर में पांच सौ रुपये चढ़ाए हैं और एक पर्ची पर घर के मोबाइल नंबर भी लिखे हैं।’ कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि जल पुलिस से बैंककर्मी की गंगनहर में तलाश कराई गई है। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है।
प्रेम विवाह से नाराज लड़की के घरवालों ने लड़के के पिता को मार डाला
हरिद्वार के नारसन में युवक ने प्रेमिका को भगाकर शादी की तो इससे नाराज युवती के परिजनों ने उसके पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामले में राजन और हरिओम, निवासी तांशीपुर और चार अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार सहारनपुर जिले के थाना नागल क्षेत्र के एक गांव के प्रेमी युगल ने शनिवार को घर से भागकर शादी कर ली। इससे नाराज लड़की के परिवार वाले युवक के घर पहुंचे और दोनों के बारे में पूछताछ की। युवक के पिता ने जानकारी होने से इनकार कर दिया।
इस पर युवती के परिजन युवक के पिता को साथ लेकर दोनों की तलाश में निकल पड़े। उनके साथ एक और युवक भी था। रविवार की शाम पुलिस के पास एक नंबर से कॉल पहुंची थी कि कुछ लोगों ने सकौती मार्ग पर उनके साथ मारपीट की है। सूचना मिलते ही मंगलौर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक ने पुलिस को बताया कि युवती के परिजनों ने रास्ते में प्रेमी के पिता और उसके साथ मारपीट की है। इसमें प्रेमी के पिता की मौत हो गई है और युवती के परिजन फरार हो गए।
जंगल की आग में जली मंदिर की 200 साल पुरानी धर्मशाला
लोहाघाट (चंपावत)। जंगल की आग की चपेट में आने से बाराकोट ब्लॉक के रैघाव स्थित ऐड़ीधुरा मंदिर की दो सौ साल पुरानी धर्मशाला जलकर नष्ट हो गई। आस्था का केंद्र धर्मशाला जलने से लोगों में निराशा है।
मंदिर समिति अध्यक्ष गोविंद सिंह अधिकारी ने बताया कि ऐड़ीधुरा के जंगलों में लगी आग से करीब दो सौ साल पुरानी धर्मशाला जल गई है। इसकी जानकारी तब मिली जब गांव के लोग अपनी गाय चराने के लिए जंगलों की ओर गए थे। उन्होंने बताया कि ऐड़ीधुरा मंदिर रैगांव, बैड़ा, लुवाकोट, सेरा, भनार और मटियाल सहित क्षेत्र के लोगों की आस्था का केंद्र है। यहां पर दूर-दूर से लोग अपनी मनोकामनाएं लेकर नवरात्रों और अन्य पर्वों पर आते हैं।
मंदिर के पास ही धर्मशाला में देव डांगरों का निवास स्थान है। मंदिर समिति के अन्य पदाधिकारी और गांव के लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द धर्मशाला का निर्माण करने और मंदिर परिसर में चहारदीवारी निर्माण करवाने की मांग उठाई।
जंगल में आग लगाते पकड़े गए चार नाबालिग
वन विभाग ने चार नाबालिगों को गंगोलीहाट के जंगल में आग लगाते हुए पकड़ा है। चारों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। रेंजर चंद्रा मेहरा ने बताया कि शनिवार को वन विभाग को जाखनी उप्रेती गांव के जंगल में कुछ लोगों के आग लगाने की सूचना मिली। जब वन दरोगा देवेंद्र सिंह के साथ टीम भेजी तो क्षेत्र के चार नाबालिगों के नाम सामने आए। उन्होंने बताया कि चारों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
जंगल की आग से राशन भरा कैंटर जला
रविवार शाम जंगल की आग ने बागेश्वर के कठायतबाड़ा में सड़क किनारे खड़े कैंटर को अपनी चपेट में ले लिया। कैंटर में आग लगने की सूचना कैंटर स्वामी पंकज भट्ट ने पुलिस और दमकल विभाग की टीम को दी। शहर कोतवाल कैलाश सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। दमकल विभाग की टीम ने कैंटर में लगी आग बुझाई लेकिन तबतक कैंटर और कैंटर में भरा सामान पूरी तरह से जल चुका था।