लोकसभा चुनाव

Lok Sabha Elections 2024: उत्तराखंड की पांच सीट पर 10.54 % वोटिंग, जानिए किस जिले में कितना हुआ मतदान…

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पांच सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। प्रदेश के 83 लाख से ज्यादा मतदाता 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। मैदानी इलाकों में जहां मतदान को लेकर वोटरों में उत्साह दिखा, वहीं पहाड़ी इलाकों में मतदान कम देखने को मिला।

सात से नौ बजे तक मतदान की स्थिति

जिला          मतदान फीसद में
अल्मोड़ा          9.41
चम्पावत          13.18
उत्तरकाशी        9.8
चमोली          10.25
रुद्रप्रयाग         10.58
टिहरी             7.67
देहरादून           11.26
हरिद्वार           13.11
पौड़ी              8.57
पिथौरागढ़          8.92
बागेश्वर           11.1
यूएस नगर         9.6
नैनीताल         10.49

मतदाता ने ईवीएम का विरोध कर मशीन पटकी

हरिद्वार विधानसभा के मतदान केंद्र ज्वालापुर इंटर कॉलेज में एक मतदाता ने ईवीएम मशीन का विरोध करते हुए पोलिंग बूथ पर रखी मशीन को ही नीचे पटक डाला और जोर-जोर से चिल्लाते हुए ईवीएम मशीन का विरोध करते हुए बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने के लिए कहा। फिलहाल पुलिस ने मशीन तोड़ने वाले मतदाता को हिरासत में ले लिया है।

कर्णप्रयाग में ईवीएम मशीन हुई खराब

कर्णप्रयाग के राजकीय जूनियर हाईस्कूल डिम्मर के पोलिंग बूथ की बीपी पेड मशीन मे सुबह 7.45 बजे तकनीकी खराबी आ गई थी। पीठासीन अधिकारी प्रकाश पुरोहित ने बताया कि सैक्टर मजिस्ट्रेट डा. राधा रावत से संपर्क करने के बाद अब दूसरी बीपी पैड मशीन लगाई जा रही है।

आधे घंटे बाद शुरू हुआ मतदान 

हल्द्वानी में जीआईसी लामाचौड़ इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 147 कक्ष नंबर एक में मॉक पोल के समय मशीन अचानक खराब हो गयी थी। इस दौरान मतदाताओं को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। करीब आधे घंटे बाद मशीन ठीक होने पर मतदान शुरू हुआ। पीठासीन अधिकारी रविंद्र रावत ने बताया कि मशीन को जल्द ठीक करा लिया गया है। दिन में धूप की वजह से यहां सुबह से मतदाता मतदान करने पहुंच गये थे।

 

error: Content is protected !!