अपराध

दम्पत्ति ने परिचित के घर से चोरी कर लिए 14 लाख के जेवरात, पति गिरफ्तार, पत्नी को पुलिस ने दिया नोटिस, सात लाख के जेवर बरामद

रानीखेत: अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील में चोरी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ एक दंपति ने अपने परिचित के घर से 14 लाख रुपये के जेवर चुरा लिए। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर पत्नी को नोटिस जारी किया है। पुलिस अब तक सात लाख के जेवर बरामद कर चुकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीखेत गांधी चौक निवासी मंजू अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि केंट क्वाटर रानीखेत अलीशा सिद्दीकी पत्नी अकील सिद्दीकी ने उसके घर से करीब 14 लाख रुपये कीमत के गहने चोरी कर लिए।
पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में पुलिस को अलीशा व उसके पति अकील द्वारा गहने चोरी किये जाने के साक्ष्य मिले। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने अकील को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित अलीशा को नोटिस भेजा गया है। अलीशा और अकील की निशानदेही पर पुलिस ने अब तक करीब सात लाख रुपये के जेवरात बरामद कर लिए हैं। बांकी जेवरात की बरामदगी के लिए पुलिस जांच- पड़ताल कर रही है।

मामले को लेकर एसएसपी अल्मोड़ा, देवेंद्र पिंचा का कहना है कि महिला द्वारा जेवरात चोरी किये जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जांच में चोरी की पुष्टि होने पर चोरी में लिप्त अकील को गिरफ्तार कर लिया है। अलीशा को नोटिस दिया गया है। काफी मात्रा में चोरी के जेवरात भी बरामद किए गए हैं।

error: Content is protected !!