उत्तर प्रदेश

ये कैसी मानवता: सीएम योगी की सभा में पहुंची जनता के लिए शव वाहन से मंगा दिए लंच पैकेट, स्वास्थ महकमे में मचा हड़कंप

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही ने मानवता को शर्मशार कर दिया। स्वास्थ विभाग ने सीएम योगी की सभा में पहुंची जनता के लिए एक शव वाहन से लंच पैकेट भिजवा दिए। मामले में एक चीफ फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्यवाई की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद (यूपी) में एक सभा का आयोजन किया गया था। सीएम योगी आदित्यनाथ सभा के मुख्य अतिथि थे। यहां सीएम ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। सभा के लिए स्वास्थ्य विभाग को भी कुछ जिम्मेदारी के काम दिए गए थे। और स्वास्थ्य विभाग ने जिम्मेदारी निभाने में घोर लापरवाही कर दी। दरसल स्वास्थ विभाग ने सीएम की सभा में पहुंची जनता के लिए एक शव वाहन से लंच पैकेट मंगाकर उन्हें जनता में बंटवा भी दिया। मामला जब सबके सामने आया तो शव वाहन को सभा स्थल से हटाकर एल-2 अस्पताल में खड़ा करा लिया गया। विभाग के कुछ लोगों का कहना था कि वाहन पूरी तरह से सेनेटाइज था। कई बार तो उसी में बैठकर वे लोग कलक्ट्रेट की बैठक में जाते हैं। मामले को लेकर सीएमओ डॉ.अवनींद्र कुमार का कहना था कि शव वाहन से लंच पैकेट ले जाने के मामले में चीफ फार्मासिस्ट चक्र सिंह यादव को स्टोर से कायमगंज सीएचसी स्थानांतरित कर दिया गया है। फिलहाल यह मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ ही स्वास्थ विभाग में भी हड़कप मचा है।

error: Content is protected !!