करियर

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली: अगर आप उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने प्रोफेसर/ एसोसिएट प्रोफेसर और नर्सिंग ऑफिसर के पद पर भारी सँख्या में भर्ती निकाली है।
1-  नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2024 है। 1455 पदों के लिए यह भर्ती की जा रही है। भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष तय की गई है। पात्रता के लिए अभ्यर्थी ने बीएससी नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग किया हो और साथ ही उत्तराखंड/ इंडियन नर्सिंग एवं मिडवाइफरी कॉउंसिल में रजिस्टर्ड होना चाहिए।

२-  उत्तराखंड के मेडिकल कालेजों में प्रोफेसर के लिए 53 पद और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 103 पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि 1 अप्रैल 2024 और अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 है। अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2023 को न्यूनतम 30 वर्ष और अधिकतम 62 वर्ष से अधिक न हो। UKMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट ukmssb.org पर जाकर आवेदन पत्र भरा जा सकता है।

error: Content is protected !!