जंगल सफारी के लिए रामनगर, आमपोखरा में खुला नया पर्यटन जोन ‘हाथीडगर; मोहान में भी पर्यटक कर सकेंगे वन्य जीवों का दीदार
रामनगर (नैनीताल): जंगल सफारी के शौकीन पर्यटकों के लिए नैनीताल जिले के रामनगर में एक और पर्यटन जोन खोला गया है। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के आमपोखरा रेंज में नए पर्यटन जोन ‘हाथीडगर’ की शुरुआत की गई है। मोहान में भी पर्यटक वन्य जीवों का दीदार कर सकेंगे।
पर्यटन के लिए विश्व भर में मशहूर रामनगर में पर्यटन के लिए ढेला, झिरना, बिजरानी, गर्जिया, सर्पदुली, ढिकाला, दुर्गादेवी, सीतावनी और फाटो पर्यटन जोन हैं। अब यहां एक नए पर्यटन जोन ‘हाथीडगर’ की शुरुवात की गई है। मुख्य संरक्षक पीके पात्रो और विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने इस पर्यटन जोन का उद्घाटन किया। डीएफओ प्रकाश चन्द्र आर्य ने बताया कि 32 किलोमीटर के इस पर्यटन जोन में सुबह और शाम की पाली में 25-25 जिप्सियां सफारी के लिए भेजी जाएगी। सफारी का आनन्द लेने के लिए पर्यटकों को 1550 रुपये का परमिट, 800 रुपये गाइड शुल्क और 2550 रुपये जिप्सी का शुल्क देना होगा।
इसके साथ ही अल्मोड़ा वन प्रभाग के मोहान क्षेत्र में भी पर्यटकों के लिए एक नया पर्यटन जोन तैयार किया जा रहा है। इसमें जंगल सफारी के लिए 17 किमी का ट्रैक होगा। वन क्षेत्राधिकारी मोहान गंगा सरन ने बताया कि यह सफारी ट्रैक कोसी नदी के किनारे से गुजरेगा, पर्यटक यहां वन्य जीवों को देख सकेंगे। पर्यटन जोन का कार्य अंतिम चरण में है। इस माह के अंत तक पर्यटकों के लिए इसे खोल दिया जाएगा।