पर्दे पर दिखेगी ‘संदेशखाली’ की भयावह घटना, पारीन मल्टीमीडिया ने की फ़िल्म बनाने की घोषणा, 2025 में रिलीज हो सकती है फ़िल्म
पिछले कुछ समय से सुर्खियों में आये पश्चिम बंगाल के ‘संदेशखाली’ की भयावह घटना कुछ समय बाद आपको पर्दे पर देखने को मिल सकती है। ‘संदेशखाली’ में हुवे घटनाक्रम को लेकर फ़िल्म निर्माता सौरभ तिवारी ने फ़िल्म बनाने की घोषणा की है।
शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर फिल्म से जुड़ी जानकारी भी दर्शकों के साथ सांझा की गई। फिल्म 2025 में रिलीज होने की उम्मीद है।
फ़िल्म की कहानी अमिताभ सिंह और ईशान बाजपेयी ने लिखी है। प्रोड्यूसर सौरभ तिवारी और केवल सेट्ठी हैं। फ़िल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त से शुरू होने की उम्मीद है। सौरभ तिवारी इससे पहले कई सारे टीवी चैनल्स और ओटीटी प्लेटफार्म के साथ काम कर चुके है।
क्या है बंगाल के ‘संदेशखाली’ की घटना
‘संदेशखाली’ पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले का एक गांव है। 5 जनवरी 2024 के बाद यह गांव अचानक सुर्खियों में आ गया। दरसल राशन घोटाले के मामले को लेकर 5 जनवरी, 2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने ‘संदेशखाली’ के सरबेड़िया में तृणमूल नेता शेख शाहजहां शेख के ठिकानों पर छापा मारा। यहां ईडी की टीम पर हमला हुआ और शाहजहां शेख मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद से स्थानीय लोग सामने आकर शाहजहां शेख और उसके सहयोगियों की गिरफ्तार की मांग करने लगे। 8 फरवरी से महिलाएं भी शाहजहां शेख और उसके समर्थकों के खिलाफ सड़कों पर उतर आयी। महिलाओं ने शाहजहां और उसके समर्थकों पर शोषण करने और जबरन जमीन कब्जाने जैसे कई गम्भीर आरोप लगाए। और काफी उग्र विरोध प्रदर्शन हुआ। इन घटनाओं के लगातार चलने के बाद राजनीतिक माहौल भी गरमाया। और ‘संदेशखाली’ पूरे देश भर में
लगातार सुर्खियों में रहने लगा।