दुनिया में फिर बढ़ी पीएम मोदी की लोकप्रियता, 10 फीसदी उछाल के साथ 75% की अप्रूवल रेटिं
नई दिल्ली: विश्व भर में फिर एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है। ग्लोबल लीडर्स की लेटेस्ट अप्रूवल रेटिंग लिस्ट में उन्हें 75% की अप्रूवल रेटिंग मिली है। अप्रूवल रेटिंग सर्वे करने वाली एजेंसी इप्सोस इंडियाबस के अनुसार पीएम मोदी ने फरवरी 2024 में 75% की अप्रूवल रेटिंग हासिल की है। इससे पहले सितंबर 2023 में पीएम मोदी को 65% की रेटिंग मिली थी।
राम मंदिर सहित कई अन्य मुद्दों से बढ़ी रेटिंग
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को पीएम मोदी की लोकप्रियता में उछाल आने का सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है। इसके साथ ही संयुक्त अरब अमीरात में मंदिर निर्माण, अंतरिक्ष में पहल, भारत में जी20 शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी, मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना, प्रमुख वैश्विक देशों के साथ भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर का समझौता समेत कई मुद्दों ने प्रधानमंत्री की अप्रूवल रेटिंग को बेहतर बनाया है।
पांच महीने में बढ़ गयी 10% रेटिंग
दिसंबर 2022 में पीएम की रेटिंग 60% थी. फरवरी 2023 को पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग
67% हुई। सितंबर 2023 में उन्हें 65% रेटिंग मिली। अब फरवरी 2024 में मोदी की रेटिंग 10% बढ़कर 75% हो गई है।
उत्तरी छेत्र ने दी पीएम को सबसे हाई रेटिंग
कुछ शहरों ने मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में उनके परफॉर्मेंस के लिए हाई रेटिंग दी है। उत्तरी क्षेत्र में पीएम मोदी की रेटिंग 92%, पूर्वी क्षेत्र में 84% और पश्चिम क्षेत्र में 80% रही। इसी तरह टियर 1 शहरों में पीएम मोदी को 84% की रेटिंग मिली, जबकि टियर 3 शहरों में उन्हें 80% की रेटिंग मिली है।
सभी वर्ग में मिली 50% से अधिक रेटिंग
आयु वर्ग के आधार पर 45+ आयु वर्ग के लोगों ने पीएम मोदी को 79%, 18-30 ने 75%, 31-45 ने 71% की अप्रूवल रेटिंग दी है। इसके साथ ही SEC B ने 77%, SEC A ने 75%, SEC C ने 71%, महिलाओं ने 75%, पुरुषों ने 74%; पूर्णकालिक माता-पिता/गृहिणी ने 78% और नियोजित अंशकालिक/पूर्णकालिक ने 74% की रेटिंग दी है।
सरकार के काम से भी मिला ईनाम
सर्वे के अनुसार मोदी सरकार ने मुख्य रूप से शिक्षा प्रणाली, स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के क्षेत्र बेहतर काम किया है। प्रदूषण और पर्यावरण में मोदी सरकार को 56%, गरीबी उन्मूलन में 45%, मुद्रास्फीति कम करने में 44%, बेरोजगारी दूर करने करनें में 43% और भ्रष्टाचार खत्म करने में 42% की रेटिंग मिली है।