दो मंजिला भवन में आग लगने से पांच लोगों की मौत, चार गम्भीर रूप से झुलसे
लखनऊ: मंगलवार देर रात हाता हजरत साहब छेत्र स्तिथ एक घर मे अचानक आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गयी। गम्भीर रूप से झुलसे चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात हाता हजरत साहब निवासी 50 वर्षीय मुशीर अली के मकान में आग लग गयी। मकान में मौजूद लोग आग से खुद का बचाव करते इससे पहले ही आग की चपेट में आने से घर में रखा घरेलू सिलिंडर तेज धमाके के साथ फट गया। आग की चपेट में आकर मुशीर, उनकी पत्नी हुस्ना बानो, भतीजी राइया, भांजी हिबा और हुमा जिंदा जल गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने हादसे में गम्भीर रूप से झुलसी, इंशा, लकब, अजमत और अनम को अस्पताल में भर्ती कराया।