राजनीति

हरीश रावत का सोशल मीडिया पोस्ट…बोले कठिन है आज का लोकसभा चुनाव, घट गया है पार्टी का वोट बैंक

रुदपुर: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जहां भाजपा फ्रंट पर खेल रही है, वहीं कांग्रेस अभी भी चुनावी मोड से बाहर दिख रही है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी के चुनाव प्रबंधन को लेकर चिंता जताई है। सोशल मीडिया पर किये एक पोस्ट में रावत का कहना है, इस बार चुनाव की चुनौती कठिनतर है। चुनाव प्रबंधन में कमी से पार्टी का वोट बैंक घटा है।
सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में हरीश रावत ने कहा है कि आज का लोकसभा चुनाव अत्यधिक कठिन है। इसलिए मैंने चुनाव प्रबंधन को लेकर चिंता व्यक्त की है। उनकी इच्छा है कि अल्मोड़ा लोकसभा सीट से यशपाल आर्य चुनाव लड़े, उनके न लड़ने की स्तिथि में प्रदीप टम्टा एक स्वाभाविक दावेदार हैं। दोनों की विजय के लिए काम करना मेरा धर्म है। मुझे उसकी याद दिलाने की किसी को भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। हम सभी लोकसभा सीट पर अच्छा चुनाव लड़े और जीतें।

कोच और कप्तान ही करते है फ्रंट से नेतृत्व
अपनी पोस्ट में हरीश रावत ने कहा है कि हम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यूं भी क्रिकेट की भाषा में कोच और कप्तान को ही फ्रंट से नेतृत्व कर उदाहरण प्रस्तुत करना पड़ता है।

मेरे योगदान पर संदेह करने का नहीं अधिकार
अपनी पोस्ट में हरीश रावत का यह भी कहना है कि मैं हमेशा सकारात्मक रहा हूं। किसी को मेरे योगदान पर संदेह करने का अधिकार नहीं है। बढ़ती उम्र के साथ क्षमता सीमित होती जाती है, पार्टी को चाहिए कि मेरी उपयोगिता व क्षमता का आंकलन कर ही मुझसे अपेक्षा करे।

काफी घट गया है पार्टी का वोट बैंक
हरीश रावत का कहना है कि 2012 के चुनाव में उन्होंने चुनाव प्रबंधन सम्भाला था। 2014 लोकसभा चुनाव में राज्य व केंद्र की एंटी इंकम्बेंसीज का सामना करना पड़ा, फिर भी चुनाव प्रबंधन ठीक रहा। 2019 में तत्कालीन अध्यक्ष की चुनाव में व्यस्तता, सीएलपी लीडर की शारीरिक असमर्थता और मेरे खुद चुनाव में फंसे रहने के कारण चुनाव प्रबन्धन में कमी रही, जिससे हमारा वोट बैंक काफी घट गया।

हरिद्वार लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय दावेदारी
पूर्व सीएम हरीश रावत ने भले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर एक सनसनी पैदा कर दी है, लेकिन उन्हें हरिद्वार लोकसभा सीट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। लेकिन उन्होंने इस सीट पर अपने पुत्र वीरेंद्र रावत को टिकट देने की पैरवी भी की है। साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की दावेदारी भी इस सीट से सामने आई है। ऐसे में इस सीट पर फिलहाल त्रिकोणीय दावेदारी सामने आ रही है।

धन सिंह बिष्ट

धन सिंह बिष्ट संपादक – दैनिक वार्ता +91 9720246373

error: Content is protected !!