गैजेट्स

फेसबुक-इंस्टाग्राम का सर्वर 45 मिनट रहा डाउन, खुद ही लॉगआउट हो गए लाखों अकाउंट, दुनिया भर के यूजर्स रहे परेशान

मंगलवार रात अचानक मेटा के अंतर्गत आने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अचानक ठप पड़ गया थे। साथ ही यूजर्स इंस्टाग्राम भी रिफ्रेश नहीं कर पाए। कुछ सेकेंड में ही इन प्लेटफॉर्म पर चलने वाले लाखों अकाउंट खुद ही लॉगआउट हो गए। इससे दुनिया भर के यूजर्स परेशान रहे।
इस परेशानी के चलते दुनिया भर के यूजर्स को सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था। यह समस्या न केवल भारत बल्कि, दुनिया भर के यूजर्स को हो रही थी। करीब 45 मिनट बाद स्थिति सामान्य होती दिखी। और यूजर्स फेसबुक-इंस्टाग्राम लॉग इन करने में सफल हो पाए। जिन यूजर्स का फेसबुक पहले से ही लॉग इन था, उनके सेशन अचानक एक्सपायर हो गए थे, जिससे वे किसी भी तरह से अपने डाटा को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे।

यूजर्स ने किया गुस्सा जाहिर

  • अचानक से आई इस परेशानी को लेकर यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फेसबुक को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया। जानकारी के मुताबिक 8:52 मिनट पर अचानक ठप पड़ गया था। केवल फेसबुक ही नहीं बल्कि मेटा का ही इंस्टाग्राम भी डाउन हो गया।
    यूजर्स लगातार एक्स पर मेटा के अलग-अलग प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने में हो रही दिक्कतों की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे। खास बात यह रही कि एक्स पर एक तरफ जहां लोग फेसबुक इस्तेमाल को लेकर शिकायत कर रहे थे तो दूसरी ओर लोग जबरदस्त मीम्स भी शेयर कर रहे थे।
    फेसबुक और इंस्टाग्राम ठप होने को लेकर मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने कहा कि हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं का इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है। हम अभी इस पर काम कर रहे हैं।

तीन साल पहले भी डाउन हुआ था सर्वर

मेटा को लेकर तीन साल पहले 2021 में भी ऐसा ही मामला हुआ था। उस समय भी अचानक मेटा की सभी सेवाएं फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर एक साथ डाउन हो गए थे। मेटा के डाउन होने के बाद मीम्स की बाढ़ आ गई थी।

error: Content is protected !!