LIC Housing Finance, कंपनी का फ्यूचर प्लान, जल्द जारी करेगी ग्रीन बांड
दिल्ली। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी जल्द ही ग्रीन बांड जारी करेगी। अपनी भविष्य की योजनाओं में एलआईसी ने इसे शामिल करते हुवे इस सम्बंध में जानकारी दी है।
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की आवास वित्त इकाई, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की योजना आगामी वित्त वर्ष में हरित बॉन्ड के जरिये धन जुटाने की है। कंपनी का इरादा पर्यावरण अनुकूल आवासीय परियोजनाओं के वित्तपोषण का है। कंपनी ने फंड जुटाने के लिए अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया है। कंपनी को चालू वित्त वर्ष के आखिर तक पांच हजार करोड़ रुपए के नेट प्रॉफिट की उम्मीद है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) त्रिभुवन अधिकारी ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा की हरित वित्तपोषण एक ऐसी चीज है जिस पर हम अगले साल गौर करेंगे और हम हरित आवासीय परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए कोष का इस्तेमाल करेंगे। दूसरी और तीसरी श्रेणी के बाजारों में किफायती आवास खंड मजबूत है। हमने इस खंड पर ध्यान केंद्रित किया, क्योंकि यह लाखों महत्वाकांक्षी भारतीयों को कम बजट में अपना घर खरीदने का अवसर देता है। उन्होंने बताया कि एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के निदेशक मंडल की बैठक सात मार्च को होगी। जिसमें कर्ज या विमोच्य गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर, जीरो कूपन बॉन्ड, अधीनस्थ ऋण, टियर दो बॉन्ड या किसी अन्य माध्यम से 2024-25 के लिए ऋण जुटाने की योजना को मंजूरी दी जाएगी। अधिकारी ने कहा कि कंपनी को मजबूत कर्ज मांग और गैर-प्रमुख कारोबार में विस्तार के कारण चालू वित्त वर्ष के अंत तक 5,000 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ में पहुंचने की उम्मीद है।