पंतनगर विश्वविद्यालय में आयोजित होगा 115वां अखिल भारतीय किसान मेला
- पंतनगर: जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर में चार दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। नौ से 12 मार्च तक आयोजित इस मेले में कई कार्यक्रम होंगे।
जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ जितेंद्र क्वात्रा के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा 9 से 12 मार्च तक 115 वां अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। नौ मार्च को मेले का उद्घाटन किया जाएगा। यहां खेती किसानी के सम्बंध में किसानों को कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। साथ ही खरीब की फसलों के नवीनतम प्रजाति के बीज व मिनीकिट की बिक्री भी होगी। कई अन्य कार्यक्रम भी मेले में किसानों के लिए आयोजित किये जायेंगे। 12 मार्च को मेले का समापन होगा।